धर्मशालाः केंद्रीय निर्वासित तिब्बत संसद के सदस्यों ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण केवल सादे सामारोह में ही संपन्न हुआ. समारोह में कोविड-19 नियमों के चलते अन्य किसी को भी भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते एक कमरे में चार सांसदों को बैठाया गया और 4-4 सदस्यों को बारी-बारी शपथ दिलवाई गई. प्रोटेम स्वीकरण दावा सेरिंग ने सांसदों को शपथ दिलवाई.
कोविड-19 नियमों की गई पालना
केंद्रीय निर्वासित तिब्बत संसद में कुल 45 सांसद चुनकर आए हैं. इन सभी को आज शपथ दिलवाई गई. पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को होना था, लेकिन कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए तिब्बती प्रशासन ने इस शपथ ग्रहण समारोह को 8 जून तक टाल दिया. अब आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोविड-19 नियमों की पूरी तरह से पालना की गई.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ-साथ मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाना था. अध्यक्ष पद की दौड़ में डोलमा छेरिंग व सोनम तोके का नाम सबसे आगे है. हालांकि तिब्बती सांसदों में न्यायाधीशों को हटाने व प्रोटेम स्पीकर को लेकर कुछ मतभेद हैं. यह मतभेद तिब्बती संसद के शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखाई दिया.
ये भी पढ़ेंः- पेरेंट्स की डांट से नाराज हुई 13 साल की बच्ची, मोबाइल चलाने से रोकने पर दे दी जान