कांगड़ा: कर्फ्यू के समय मे ढील के दौरान वाहनों का दुरूपयोग करने और पठानकोट से प्रदेश में आकर दुकानें खोलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. जिला के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र जसूर में प्रशासन और पुलिस ने सयुंक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने गलत जानकारी देकर पठानकोट से जसूर आने वाले दुकानदारों के कर्फ्यू पास रदद् कर दिए. वहीं डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बिना वजह वाहन लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे.
बता दें कि पठानकोट हॉट स्पॉट इलाका घोषित किया गया है और जसूर में अधिकतम दुकानदार पठानकोट से आकर कारोबार करते हैं. ऐसे में कई दुकानदार गलत दस्तावेजों के आधार पर कर्फ्यू पास बनवाकर प्रदेश में दाखिल हो गए. इन्ही लोगों पर प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए इनके कर्फ्यू पास रदद् कर दिए.
साथ ही इन लोगों को लॉक डाउन अवधि के दौरान प्रदेश में आने के लिए मना किया गया है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने इन सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पठानकोट से कोई दुकानदार जसूर में आया तो उसके खिलाफ एआईआर दर्ज की जाएगी.
वहीं, डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने उन वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जो कर्फ्यू ढील के समय बिना वजह वाहन लेकर घूम रहे थे. इस दौरान देखने मे मिला कि कई लोग अपने वाहनों पर बैंक या अन्य संस्थान के स्टीकर चिपका कर वाहनों का दुरुपयोग कर रहे थे. पुलिस ने इन वाहन चालकों के स्टीकर उतरवाकर उनके चालान काटे और उन्हें बेवजह ना घूमने की चेतावनी दी.
इस दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी सख्ती से लागू करने को कहा गया. इस बारे में एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गलत दस्तावेजों के आधार पर कुछ दुकानदार पठानकोट से जसूर आ गए थे, ऐसे लोगों के कर्फ्यू पास रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें प्रदेश में लॉक डाउन अवधि तक ना आने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में पढ़ा रही थी 'ट्यूशन दीदी', बच्चे की मासूमियत ने बढ़ा दी टीचर की टेंशन