पालमपुर: भवारना थाना क्षेत्र के पुन्नर गांव में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मायका पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार महिला शालू की शादी तीन साल पहले हुई थी और पति सेना में कार्यरत हैं.
मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायका पक्ष का कहना है कि जब तक शालू के पति नहीं आते तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. पति के आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. उन्हें फोन के माध्यम से जानकारी दे दी गई है. परिजनों का कहना है कि उसे फोन पर भी बात करने से रोका जाता था. महिला को प्रताड़ित भी किया जाता था.
महिला का मायका नगरोटा के साथ लगते गांव मसल में हैं. घटना के बाद मायके पक्ष के लोग पुन्नर गांव पहुंचे. इसके बाद वहां पर तनाव बढ़ गया. गांव में माहौल तनावपूर्ण है. एसपी बद्री सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचली संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने पर करेंगे काम: अनुराग ठाकुर