कांगड़ा: पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह (सैन ब्रदर्स में से एक) की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. बता दें कि मनमीत सिंह धर्मशाला (Dharamshala) में सोमवार को बाढ़ आने के बाद से लापता थे. वहीं, मंगलवार देर शाम उनका शव करेरी गांव के साथ लगती खड्ड से बरामद किया गया है.
मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला (Dharamshala) घूमने आए थे. इसी दौरान वो बाढ़ के पानी के साथ बह गए.
दूसरी ओर एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि अमृतसर के रहने वाले मनमीत सिंह के करेरी लेक के समीप लापता होने की सूचना मिली थी. इसके बाद रेस्क्यू टीम गठित कर मनमीत सिंह को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. मंगलवार देर शाम रेस्क्यू टीम को मनमीत सिंह का शव बरामद हो गया है. शव को रेस्क्यू टीम धर्मशाला (Dharamshala) ला रही है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में