धर्मशाला: जयसिंहपुर विधानसभा के एक सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के ग्यारहवीं के छात्र ने बुधवार सुबह स्कूल में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जब छात्र को गंभीर हालत में देखा तो तुरंत अध्यापकों को इस बारे में जानकारी दी. अध्यापक छात्र को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छात्र को टीएमसी रैफर कर दिया. छात्र की हालत खतरे से बाहर है.
उक्त छात्र ने जहरीली वस्तु का सेवन क्यों किया इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया शुक्रवार को छात्र अपने साथियों के साथ स्कूल नहीं आया था. वो अपने दोस्त के घर उसका जन्मदिन मनाने चला गया था. जबकि उनके घर वालों को पता नहीं था कि वो स्कूल से बंक मार कर घर आए हैं.
प्रधानाचार्य ने बताया उक्त छात्र व उसके साथियों के घरवालों को स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी दी. वही साथ ही छात्रों की काउंसलिंग की गई ताकि भविष्य में स्कूल में अनुशासन बना रहे. वहीं इस संबध में लंबागांव पुलिस के एएसआई गुलशन रांगड़ा ने बताया वो अस्पताल से सूचना मिलने के बाद छात्र के बयान लेने गए लेकिन छात्र बयान देने की हालत में नहीं था. जब तक छात्र के बयान दर्ज नहीं हो जाते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें: शिक्षक हत्याकांड: परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल, SP से लगाई न्याय की गुहार