कांगड़ा: जिला कांगड़ा में शनिवार की देर रात भारी तूफान व बरसात ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. धर्मशाला पुलिस मैदान में चल रहे विरासत कार्यक्रम को देखने पहुंचे लोगों ने सोचा भी नहीं था कि शनिवार की रात उन पर आफत बनकर टूटेगी. तूफान ने पहले तो मैदान में लगी दुकानों के पंडालों को उड़ाना शुरू किया, जिसको देखते हुए लोगों ने गीत संगीत कार्यक्रम वाले बड़े पंडाल में भागकर अपनी जान बचाना शुरू की.
इस मैदान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष इस पंडाल जमा ही हुए थे कि तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था. देखते ही देखते पूरा पंडाल उड़कर दूर जा गिरा. गनीमत रही कि पंडाल में लगे लोहे के बड़े-बड़े पीलर किसी के ऊपर नहीं गिरे नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. चारों तरफ अंधेरा होने के कारण लोगों में चीख-पुकार का दौर शुरू हो गया.
इस मंजर के दौरान हर कोई अपनी जान को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा. स्थानीय पुलिस ने भी लोगों को मैदान से सुरक्षित निकालना शुरू किया. अंधेरे में पेड़ भी गिरने लगे, जिससे कई लोग इसकी चपेट में भी आने से बचे. वहीं, इस विरासत फेस्टिवल में बाहरी राज्यों से कुछ व्यापारी भी अपनी दुकानें लगाकर के बैठे हुए थे, लेकिन कल रात को आए इस भयंकर तूफान ने सभी दुकानदारों की दुकानों को हवा में उड़ा दिया और इनका सारा सामान बारिश में भीगकर खराब हो गया है. जिससे इन व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.