ETV Bharat / state

प्रदेश में कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत 2022 में बनेगी बीजेपी की सरकार: त्रिलोक कपूर - Himachal BJP news

प्रदेश बीजेपी महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के मिथक को बीजेपी कार्यकर्ता इस बार तोड़ देगा और एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Trilok Kapoor pc
त्रिलोक कपूर पीसी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 2:12 PM IST

पालमपुर: प्रदेश बीजेपी महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के मिथक को बीजेपी कार्यकर्ता इस बार तोड़ देंगे और एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी का कार्यभार देख रहे त्रिलोक कपूर ने बताया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ई-विस्तारक योजना पूरी कर ली गई है और कार्यकर्ताओं के श्रम के बलबूते इस सशक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत यह पूर्वाभ्यास अपने आप में पूरी तरह से सफल रहा है और अब गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बार-बार सत्तासीन होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कांगड़ा से राजनीतिक दृष्टि से भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं वे मात्र भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. कांगड़ा से तीन मंत्री और एक विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान सरकार में है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर व कांगड़ा के बाद मंडी और शिमला में भी ई-विस्तारक योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा .

त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन, मुद्दा विहीन और दिशाहीन है. लोग अब कांग्रेस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस के नेता स्वयं उपहास का पात्र बन रहे हैं. वहीं, नगर परिषद पालमपुर के विस्तारीकरण और नगर निगम बनाए जाने की प्रस्तावना को लेकर त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह पालमपुर के विकास को एक नई दिशा देने वाला कदम है.

त्रिलोक कपूर ने कहा कि नगर निगम बनने से पालमपुर के लोगों को लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने थुरल में किया खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ

पालमपुर: प्रदेश बीजेपी महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के मिथक को बीजेपी कार्यकर्ता इस बार तोड़ देंगे और एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी का कार्यभार देख रहे त्रिलोक कपूर ने बताया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ई-विस्तारक योजना पूरी कर ली गई है और कार्यकर्ताओं के श्रम के बलबूते इस सशक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत यह पूर्वाभ्यास अपने आप में पूरी तरह से सफल रहा है और अब गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बार-बार सत्तासीन होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कांगड़ा से राजनीतिक दृष्टि से भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं वे मात्र भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. कांगड़ा से तीन मंत्री और एक विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान सरकार में है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर व कांगड़ा के बाद मंडी और शिमला में भी ई-विस्तारक योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा .

त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन, मुद्दा विहीन और दिशाहीन है. लोग अब कांग्रेस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस के नेता स्वयं उपहास का पात्र बन रहे हैं. वहीं, नगर परिषद पालमपुर के विस्तारीकरण और नगर निगम बनाए जाने की प्रस्तावना को लेकर त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह पालमपुर के विकास को एक नई दिशा देने वाला कदम है.

त्रिलोक कपूर ने कहा कि नगर निगम बनने से पालमपुर के लोगों को लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने थुरल में किया खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.