ETV Bharat / state

बैजनाथ से सोनाली के हुनर को मिली पहचान, पंजाबी फिल्म में मिला अभिनय करने का मौका - to be seen in punjabi film

बैजनाथ की रहने वाली सोनाली शर्मा पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी. पालमपुर में आयोजित मिस क्वीन ऑफ हिमाचल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

sonali from kangra to be seen in punjabi film
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 1:59 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के बैजनाथ की रहने वाली सोनाली शर्मा को पंजाबी फिल्म में अपना हुनर दिखाएंगी. सोनाली शर्मा ने इसी हफ्ते पालमपुर में आयोजित मिस क्वीन ऑफ हिमाचल के रियलिटी शो का खिताब भी अपने नाम किया है. इसी कार्यक्रम में पंजाबी फिल्म जगत के निर्माता मौजूद थे, जिन्होंने सोनाली को पंजाबी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है.

बता दें कि बैजनाथ के नागटा गांव की रहने वाली सोनाली की बचपन से एक्टिंग और डांस में रुची रही है. जिसके चलते सोनाली अलग-अलग तरह के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं. शनिवार रात पालमपुर में आयोजित मिस क्वीन ऑफ हिमाचल खिताब के साथ-साथ सोनाली ने इसी वर्ष मिस शान-ए-हिमाचल में रनरअप का खिताब हासिल किया है. सोनाली ने बैजनाथ महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद पीजीडीसीए का कोर्स किया है.

सोनाली ने बताया कि मां रजनी देवी और पिता तिलक राज शर्मा ने उन्हें हर कदम अपने इस सपने को पूरा करने के लिए साथ दिया है. सोनाली शर्मा ने अपनी इस सफलता में भरपूर योगदान देने वाले माता-पिता, अंजू और भोलू सूद और मामा कुलदीप कौल का धन्यवाद किया. हिमाचल से कई लोगों ने बॉलीवुड में करियर बनाया है. प्रीति जिंटा, कंगना रणौत के बाद हाल ही में सहर बांबा ने भी बॉलीवुड में डेब्‍यू कर चुकी हैं.

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के बैजनाथ की रहने वाली सोनाली शर्मा को पंजाबी फिल्म में अपना हुनर दिखाएंगी. सोनाली शर्मा ने इसी हफ्ते पालमपुर में आयोजित मिस क्वीन ऑफ हिमाचल के रियलिटी शो का खिताब भी अपने नाम किया है. इसी कार्यक्रम में पंजाबी फिल्म जगत के निर्माता मौजूद थे, जिन्होंने सोनाली को पंजाबी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है.

बता दें कि बैजनाथ के नागटा गांव की रहने वाली सोनाली की बचपन से एक्टिंग और डांस में रुची रही है. जिसके चलते सोनाली अलग-अलग तरह के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं. शनिवार रात पालमपुर में आयोजित मिस क्वीन ऑफ हिमाचल खिताब के साथ-साथ सोनाली ने इसी वर्ष मिस शान-ए-हिमाचल में रनरअप का खिताब हासिल किया है. सोनाली ने बैजनाथ महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद पीजीडीसीए का कोर्स किया है.

सोनाली ने बताया कि मां रजनी देवी और पिता तिलक राज शर्मा ने उन्हें हर कदम अपने इस सपने को पूरा करने के लिए साथ दिया है. सोनाली शर्मा ने अपनी इस सफलता में भरपूर योगदान देने वाले माता-पिता, अंजू और भोलू सूद और मामा कुलदीप कौल का धन्यवाद किया. हिमाचल से कई लोगों ने बॉलीवुड में करियर बनाया है. प्रीति जिंटा, कंगना रणौत के बाद हाल ही में सहर बांबा ने भी बॉलीवुड में डेब्‍यू कर चुकी हैं.

Intro:धर्मशाला- विधानसभा बैजनाथ के नागटा गांव की सोनाली शर्मा को पंजाबी फिल्म में काम करने का मौका मिला है। सोनाली को बचपन से एक्टिंग व डांस का शौक रहा है। शौक के चलते वह रियलिटी शो में प्रतिभा को दिखाती थी। ऐसे ही एक कार्यक्रम में सोनाली ने शनिवार रात पालमपुर में आयोजित मिस क्वीन ऑफ हिमाचल के रियलिटी शो में सभी प्रतिभागियों से लोहा लेते हुए खिताब जीता।







Body: इस शो को देख रहे पंजाबी फिल्म के निर्माताओं ने सोनाली को पंजाबी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। सोनाली ने जून में मिस शाने हिमाचल में रनरअप का खिताब हासिल कर नाम रोशन किया था। सोनाली ने बैजनाथ महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद पीजीडीसीए का कोर्स किया है। Conclusion:सोनाली ने बताया कि उसके सपने को पूरा करने के लिए माता रजनी देवी व पिता तिलक राज शर्मा हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। सोनाली शर्मा ने उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, अंजू व भोलू सूद व मामा कुलदीप कोल को दिया है। हिमाचल से कई लोगों ने बॉलीवुड में करियर बनाया है। प्रीति जिंटा, कंगना रणौत के बाद हाल ही में सहर बांबा ने भी बॉलीवुड में डेब्‍यू किया है। उनकी मूवी को भी लोगों ने काफी पसंद किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.