कांगड़ा: ज्वाली विधानसभा के तहत चलवाड़ में एक सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान दिनेश कुमार निवासी ढन गांव के रूप में हुई है. जवान के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को ढन के श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. 16 पंजाब रेजिमेंट की एक टुकड़ी ने सलामी देकर सैनिक को अंतिम विदाई दी.
जानकारी के अनुसार सैनिक दिनेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से चलवाड़ा के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीर से दिनेश की बाइक टकरा गई. राहगीर से टकराने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और दिनेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया.
दिनेश कुमार घायल हालत में उपचार के लिए ज्वाली के सिविल अस्पताल ले जाया गया. बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पठानकोट में मिलिट्री अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, जहां सैनिक की मौत हो गई. दिनेश परिवार का इकलौता सहारा था.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर की आड़ में छात्रों को नशा बेच रही थी महिला, अब पहुंची सलाखों के पीछे