धर्मशाला: शाहपुर कॉलेज में जल्द ही सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाला संयंत्र स्थापित किया जाएगा. ये प्रदेश का पहला महाविद्यालय होगा, जिसमें सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली को प्रयोग में लाया जाएगा.
सोलर पैनल से कॉलेज में एक वर्ष में बिजली के बिल में लगभग दो लाख की बचत होगी. कॉलेज के वार्षिक समारोह के दौरान गुरुवार को शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र का लोकार्पण किया.
कॉलेज की प्रिंसिपल आरती वर्मा ने इस दौरान कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. वहीं, कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बंधा.