धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला की सड़कों पर चांदी बिखरी देख हर कोई रोमांचित हो उठा. धर्मशाला में 8 साल एक दिन बाद हिमपात हुआ है, जिसको लेकर शहरवासी खासे उत्साहित नजर आए. सड़क की सड़कों पर बर्फ की चादर देख पर्यटक रोमांचित हुए.
बर्फबारी के बाद धर्मशाला की सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि दिन में धर्मशाला पहुंच रहे पर्यटक नड्डी की ओर प्रस्थान कर रहे थे, लेकिन शाम के समय जैसे ही धर्मशाला में बर्फबारी की सूचना फैली तो ऊपरी क्षेत्र से पर्यटकों ने लाइव बर्फबारी देखने के लिए धर्मशाला का रुख कर दिया.
गौरतलब है कि 7 जनवरी 2012 को इससे पहले भी धर्मशाला सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हिमपात हुआ था. उस समय भी जिला भर में लोगों में खासा उत्साह नजर आया था. बुधवार शाम धर्मशाला, कोतवाली बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में हलका हिमपात हुआ है. हालांकि शहर में हुआ हल्का हिमपात ज्यादा देर नहीं टिक पाया, लेकिन शहरवासियों ने लाइव बर्फबारी का खूब आनंद लिया.
बुधवार शाम धर्मशाला में हुए हिमपात से सड़कों पर बर्फ गिरी होने के चलते वाहन चालक संभल कर गुजर रहे थे, जिसके चलते जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि थोड़े समय बाद यातायात सामान्य हो गया, लेकिन कुछ देर के लिए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बर्फबारी की वजह से लगे जाम से परेशानी झेलनी पड़ी. शहर में विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी होने के बाद बच्चों ने बारिश के बावजूद घरों से बाहर निकलकर बर्फ के गोलों से एक-दूसरे खेलने का भी आनंद लिया. बच्चों ने बारिश की परवाह किए बिना बर्फबारी का खूब आनंद लिया.
ये भी पढ़ें- शिमला बना 'सफेद रेगिस्तान', बर्फबारी में थमे गाड़ियों के पहिए, ईटीवी भारत के साथ देखें पूरा नजारा