कांगड़ा: भाजपा के पूर्व सांसद शांता कुमार ने किशन कपूर को जीत पर बधाई दी है. शांता कुमार ने प्रदेश के अन्य तीन प्रत्याशियों को भी जीत की बधाई देते हुए जनता का धन्यवाद किया है. वहीं, कांग्रेस की हार पर शांता कुमार ने दुख जताया है.
पढ़ें- गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे किशन, राजनीतिक विरासत सौंपते हुए शांता कुमार ने गाया भावुक गाना
शांता ने कहा कि हिमाचल के लिए ये जीत और भी महत्वपूर्ण है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कांगड़ा-चम्बा 1 लाख 70 हजार वोट की लीड मिली थी. उन्होंने कहा कि वे शुरू से कहते आ रहे हैं कि वे चुनाव लड़ने का नहीं बल्कि चुनाव लड़वाने का आनंद ले रहे थे.
शांता ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि जनता किशन कपूर को 2 लाख से ज्यादा मतों से लीड दिलाते हुए विजयी बनाए, लेकिन कांगड़ा चंबा की जनता ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब की बार चार लाख मतों से ज्यादा लीड दिलवाकर किशन कपूर को विजयी बनाया है. शांता कुमार ने देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है.
![shanta kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3376909_shanta-kumar.jpg)
पढ़ें- हिमाचल में BJP की जीत पर बोले विपिन परमार, CM जयराम के काम को जनता ने सराहा
वहीं, शांता कुमार ने कहा कि उन्हें दुख है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी कई प्रदेशों में खाता भी नहीं खोल सकी. उन्होंने कहा कि अच्छे लोकतंत्र में अच्छे विपक्ष की जरूरत होती है जो इस बार जरूर खलेगी. जनता इस कमी को अगली बार पूरा करेगी, लेकिन जो विश्वास जनता ने भाजपा में दिखाया है उस विश्वास पर भाजपा के विजयी प्रत्याशी जरूर खरा उतरेंगे.
बता दें इस लोकसभा चुनाव में जिला कांगड़ा में लगभग हर विधानसभा क्षेत्र से किशन कपूर को भारी लीड मिली. जिस वजह से बीजेपी के प्रत्याशी किशन कपूर ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल को चार लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी.
पढ़ें- किशन कपूर देश में सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले प्रत्याशी, शाह-मोदी को भी पछाड़ा