धर्मशाला: कोविड महामारी के इस दौर में सरकार के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी रोगियों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. संकट के इस क्षण में स्वास्थ्य कर्मचारी जहां दिन-रात संक्रमितों के उपचार में पूरी जान लगा रहे हैं वहीं, कुछ सामाजिक कार्यकता एवं संगठन भी पूरी तन्मयता से दिन-रात एक कर लोगों की सहायता में लगे हैं.
वहीं, कांगड़ा में सेवा भारती द्वारा टांडा अस्पताल में भर्ती रोगियों के तीमारदारों के लिए 120 पैकेट नाश्ता एवं 150 पैकट रात्रि भोजन कोरोना काल में प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. प्रतिदिन 200 केले और शुद्ध फिल्टर जल की सेवा भी सेवा भारती द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है.
300 के करीब हैंड सैनिटाइजर भी भेंट किए गए
सेवा भारती कांगड़ा ने टांडा अस्पताल में पांच ऑक्सीजन रेगुलेटर एवं 15 एनआरएम मास्क पीड़ितों की सहायता के लिए प्रशासन को समर्पित किए. इसके अतिरिक्त दो हजार से अधिक मास्क एवं 300 के करीब हैंड सैनिटाइजर भी भेंट किए गए हैं.
10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आइसोलेट संक्रमितों के लिए निशुल्क दिए गए हैं
सेवा भारती कांगड़ा ने अपने साधनों से कुल 12 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर खरीदे हैं. जिनमें से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घरों में आइसोलेट संक्रमितों के लिए निशुल्क दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी संक्रमित को आवश्यकता पड़ने पर दवाईयों से लेकर हर आवश्यक वस्तु स्वयंसेवक उपलब्ध करवा रहे हैं.
सेवा भारती समाज को कठिन समय में सहयोग देने के लिए खड़ी
सेवा भारती कांगड़ा के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बताते हैं कि सेवा भारती समाज को इस कठिन समय में सहयोग देने के लिए खड़ी रही. उन्होंने बताया कि सेवा भारती की दो एंबुलेंस और एक शव वाहन दिन-रात प्रशासन के साथ कोरोना संक्रमितों की सेवा के उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना का यह संकट काल में सेवा भारती तथा राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवी और अन्य सामाजिक संस्थाएं भी समाज सेवा के प्रकल्प में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. एसडीएम नगरोटा बगवां शशि पाल ने कहा कि कोविड संकट के दौरान टांडा कॉलेज में सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर प्रशासन को पूरा सहयोग दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: एक साल पहले मई महीने में कुल मौतें थी 4, इस साल मई में अब तक 1389 मौतें