ETV Bharat / state

ज्वालामुखी मंदिर में कन्या पूजन के साथ शुरू हुए गुप्त नवरात्र - Secret Navratri

विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए लगातार 9 दिन तक जप पूजा करेंगे.

Secret Navratri started in Jwalamukhi
ज्वालामुखी में शुरू हुए गुप्त नवरात्र
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:14 PM IST

ज्वालामुखी: विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में कन्या पूजन के साथ गुप्त नवरात्रों का आगाज हो गया. शनिवार को गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए लगातार 9 दिन तक जप पूजा करेंगे. गुप्त नवरात्र 3 फरवरी तक चलेंगे. ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया.

इस मौके पर अनुष्ठान पर बैठने वाले ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया गया. उपमंडल देहरा की न्यायधीश शीतल शर्मा ने भी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. वहीं, थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी भी यहां मौजूद रहे.

वीडियो.

एसडीएम अंकुश शर्मा और पुजारी अविनेंद्र ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नौवें दिन हवन पूजा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान

ज्वालामुखी: विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में कन्या पूजन के साथ गुप्त नवरात्रों का आगाज हो गया. शनिवार को गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए लगातार 9 दिन तक जप पूजा करेंगे. गुप्त नवरात्र 3 फरवरी तक चलेंगे. ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया.

इस मौके पर अनुष्ठान पर बैठने वाले ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया गया. उपमंडल देहरा की न्यायधीश शीतल शर्मा ने भी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. वहीं, थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी भी यहां मौजूद रहे.

वीडियो.

एसडीएम अंकुश शर्मा और पुजारी अविनेंद्र ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नौवें दिन हवन पूजा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान

Intro:ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रे शुरू, न्यायधीश सहित एस.डी.एम. ने मां ज्वाला के दर नबाया शीश

आयोजन में भाग लेने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
पुजारी 9 दिन तक करेंगे विश्व शांति के लिये जप-पूजाBody:
ज्वालामुखी, 25 जनवरी (नितेश): विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी बर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिये जप, पूजा लगातार 9 दिन तक करेंगे। यह गुप्त नवरात्र 3 फरवरी तक चलेंगे। विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एस.डी.एम. ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया व नवरात्रों के दौरान अनुष्ठान पर बैठने वाले ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया। उपमंडल देहरा की न्यायधीश शीतल शर्मा ने भी मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना की। थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी भी इस दौरान यहां मौजूद रहे।
एस.डी.एम. अंकुश शर्मा व पुजारी अविनेंद्र ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे। नौवें दिन हवन पूजा किया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी विशन दास, मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पु. प्रशांत, जे.पी. दत्ता, पु. सौरभ शर्मा, त्रिलोक चौधरी सहित मंदिर न्यास के कर्मचारी कमल कांत, बलदेब, मनोहर व पुजारी वर्ग भी उपस्थित थे। पुजारी मधुसदन, प्रवीन शास्त्री व सन्दीप शर्मा ने बताया कि आयोजन में भाग लेने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।Conclusion:बाइट
एस.डी.एम. अंकुश शर्मा व पुजारी अविनेंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.