ज्वालामुखी: विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में कन्या पूजन के साथ गुप्त नवरात्रों का आगाज हो गया. शनिवार को गुप्त नवरात्रे शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए लगातार 9 दिन तक जप पूजा करेंगे. गुप्त नवरात्र 3 फरवरी तक चलेंगे. ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया.
इस मौके पर अनुष्ठान पर बैठने वाले ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया गया. उपमंडल देहरा की न्यायधीश शीतल शर्मा ने भी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. वहीं, थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी भी यहां मौजूद रहे.
एसडीएम अंकुश शर्मा और पुजारी अविनेंद्र ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नौवें दिन हवन पूजा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान