पालमपुर: एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने सोशल मीडिया में पालमपुर कार्यालय में पैसे लेकर कर्फ्यू पास बनाये जाने की खबर को गलत और भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा मामला उनके ध्यान में शनिवार को वेब पोर्टल पर पर डाली गई एक खबर से ध्यान में आया है.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि जांच में पाया गया है कि यह खबर बिलकुल फेक और निराधार है. धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि खबर की कोई पुष्टि किसी भी स्तर पर नहीं की गई है. उन्होंने कहा फेक खबर पर उनकी ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है.
धर्मेश रामोत्रा ने लोगों से आहवान किया कि पालमपुर प्रशासन पूरी तन्मयता से दिन-रात कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कार्य कर रहा है और कुछ लोग इस तरह का भ्रामक प्रचार कर संकट की इस घड़ी में लोगों को और भयभीत करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में रोजी-रोटी का संकट खत्म, हमीरपुर में प्रशासन ने मजदूरों को बांटा निशुल्क राशन