कांगड़ा: एक और जहां जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के बाद सभी तरह की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. वहीं, इंदौरा के एसडीएम गौरव महाजन ने उद्योगों में जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उद्योगों में मौजूद कामगारों और अधिकारियों को घरों में रहने के आदेश दिए.
एसडीएम ने बिना वजह वाहनों में घूम रहे लोगों को हिदायत दी और उन्हें वहीं से वापिस भेज दिया. स्थानीय लोगों ने भी एसडीएम गौरव महाजन के इस कार्य की सराहना की है. बता दें कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन होने से पहले जिला कांगड़ा को लॉक डाउन किया गया था.
कांगड़ा को लॉक डाउन करने के दौरान प्रदेश में आने वाले वाहनों को बॉर्डर एरिया पर ही रोका जा रहा था. वहीं, पंजाब में कर्फ्यू लगने के बाद हिमाचल पंजाब सीमा पर गाड़ियों के जमावड़ा भी लग गया, जिस कारण पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एसडीएम गौरव महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे जिले में धारा 144 लागू है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज सामने नहीं आया है. ऐसे में इस बीमारी से बचने का तरीका यही है कि लोग अपने घरों में रहें और बाहर नहीं निकलें. उन्होंने कहा कि जरूरी काम होने पर सिर्फ एक व्यक्ति ही घर से बाहर निकले.
एसडीएम गौरव महाजन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना वजह वाहनों में या बाजार में घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- COVID-19: हिमाचल में लॉकडाउन का ऐलान, ये सुविधाएं रहेंगी बहाल, इनपर रहेगा प्रतिबंध