धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून से सशर्त परिवहन सेवा शुरू करने की सरकार ने मंजूरी दी है. सरकार की ओर ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार के निर्देश के बाद धर्मशाला एचआरटीसी डिपो में बसों की सेनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है.
बस सेवा शुरू करने के लिए डिपो प्रबंधन की ओर से चालकों-परिचालकों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे. आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि परिवहन सेवा शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सरकार की ओर से ड्राइवर व कंडक्टर को 60 फीसदी कैपेसिटी के साथ बसों को संचालित करने के लिए कहा गया है.
वहीं, अभी उच्च अधिकारियों की ओर से दिशा-निर्देश दिए जाने हैं, लेकिन डिपो प्रबंधन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. ड्राइवर व कंडक्टरों को फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजर दिए जाएंगे और आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करने को कहा गया है.
परिवहन सेवा शुरू होने के बाद जो भी बसें रूटों पर जाएंगी, उनकी सेनिटाइजेशन के भी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से आ रहे थे, उन्हें लाने के लिए भी डिपो से बसें भेजी जा रही थी. उन्हें भी हर रोज सेनिटाइज किया जा रहा है. परिवहन सेवा शुरू करने को लेकर परिवहन निगम द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, उनकी अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें की प्रदेश में करीब 72 दिनों के बाद परिवहन सेवा शुरू हो रही है. कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन में बढ़ा साइबर क्राइम, हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के 700 मामले दर्ज