ETV Bharat / state

video: महिलाओं ने ठेके में घुसकर की तोड़फोड़, उठाकर बाहर पटक दीं शराब की बोतलें - महिलाओं का हंगामा

आबकारी विभाग की परमिशन लेने के बाद जैसे ही ठेकेदार की ओर से ठेका खोला गया, तो इसकी भनक स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को लग गई. इस बीच सभी महिलाओं ने ठेके के बाहर इकट्ठा होकर इसका जमकर विरोध किया, साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलें उठाकर बाहर फेंक दी

शराब के ठेके में तोड़फोड़ करती महिलाएं
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 8:37 PM IST

ज्वालामुखी: कांगड़ा में ज्वालामुखी के जमुली में दोबारा शराब का ठेका खुलने का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया और काउंटर को भी बाहर फेंक दिया. तोड़फोड़ से ठेकेदार को भारी नुकसान पहुंचा हैं.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी यहां ठेका खुलने का विरोध किया था. इसके बाद ठेकेदार ने एक्साइज डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों से परमिशन लेने के बाद दोबारा इसे खोला था. इसे लेकर उक्त ठेकेदार ने एक्ससाइज डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया पत्र भी पुलिस थाने में जमा करवाया था, साथ ही ठेकेदार ने एक अन्य शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई थी. ठेकेदार ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी.

एक बार फिर आबकारी विभाग की परमिशन लेने के बाद जैसे ही ठेकेदार की ओर से ठेका खोला गया, तो इसकी भनक स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को लग गई. इस बीच सभी महिलाओं ने ठेके के बाहर इकट्ठा होकर इसका जमकर विरोध किया, साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलें उठाकर बाहर फेंक दी. साथ ही ठेके की दुकान के अंदर रखे हुए काउंटर को भी महिलाओं ने बाहर निकालकर रख दिया.

इस पूरे मामले की कुछ वीडियो सोशल मीडिया में लोगों द्वारा खूब वायरल की जा रही हैं. इस वीडियो में महिलाएं ठेके के खुलने के बाद आग बबूला होते हुए दिख रही हैं. महिलाओं का आरोप है कि ठेके के खुलने के बाद यहां का माहौल खराब हो जाएगा, जिसके चलते खासकर महिलाओं व बच्चों को भारी दिक्कतें पेश आएंगी. महिलाओ का कहना है कि वह किसी भी हाल में यहां पर ठेका नही खुलने देंगी और अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगी.

वीडियो बनाने बालों के पीछे डंडे लेकर भागी महिलाएं
तोड़फोड़ का वीडियो बना रहे लोगों के पीछे कुछ महिलाएं डंडे लेकर भी भागती हुई नजर आईं. वहीं, कुछ महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके साथ शराब के ठेकेदार ने उनसे मारपीट और छेड़छाड़ की है.

मामले को लेकर डीएसपी देहरा ने कहा कि जमुली में ठेके के विरोध प्रदर्शन को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है. झड़प में घायल हुए लोगों का मेडिकल भी करवाया गया है.

वीडियो

दरीन पंचायत की प्रधान ने मामले को लेकर कहा कि जमुली में दोबारा ठेका खोलने को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से सूचना जारी की गई है, इस बारे में जानकारी नहीं है. ठेके के विरोध को लेकर गांव की सभी महिलाओं ने वीरवार को डीसी कांगड़ा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है. जमुली में ठेके को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, जब तक ठेका बन्द नहीं होता.

ज्वालामुखी: कांगड़ा में ज्वालामुखी के जमुली में दोबारा शराब का ठेका खुलने का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया और काउंटर को भी बाहर फेंक दिया. तोड़फोड़ से ठेकेदार को भारी नुकसान पहुंचा हैं.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी यहां ठेका खुलने का विरोध किया था. इसके बाद ठेकेदार ने एक्साइज डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों से परमिशन लेने के बाद दोबारा इसे खोला था. इसे लेकर उक्त ठेकेदार ने एक्ससाइज डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया पत्र भी पुलिस थाने में जमा करवाया था, साथ ही ठेकेदार ने एक अन्य शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई थी. ठेकेदार ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी.

एक बार फिर आबकारी विभाग की परमिशन लेने के बाद जैसे ही ठेकेदार की ओर से ठेका खोला गया, तो इसकी भनक स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को लग गई. इस बीच सभी महिलाओं ने ठेके के बाहर इकट्ठा होकर इसका जमकर विरोध किया, साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलें उठाकर बाहर फेंक दी. साथ ही ठेके की दुकान के अंदर रखे हुए काउंटर को भी महिलाओं ने बाहर निकालकर रख दिया.

इस पूरे मामले की कुछ वीडियो सोशल मीडिया में लोगों द्वारा खूब वायरल की जा रही हैं. इस वीडियो में महिलाएं ठेके के खुलने के बाद आग बबूला होते हुए दिख रही हैं. महिलाओं का आरोप है कि ठेके के खुलने के बाद यहां का माहौल खराब हो जाएगा, जिसके चलते खासकर महिलाओं व बच्चों को भारी दिक्कतें पेश आएंगी. महिलाओ का कहना है कि वह किसी भी हाल में यहां पर ठेका नही खुलने देंगी और अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगी.

वीडियो बनाने बालों के पीछे डंडे लेकर भागी महिलाएं
तोड़फोड़ का वीडियो बना रहे लोगों के पीछे कुछ महिलाएं डंडे लेकर भी भागती हुई नजर आईं. वहीं, कुछ महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके साथ शराब के ठेकेदार ने उनसे मारपीट और छेड़छाड़ की है.

मामले को लेकर डीएसपी देहरा ने कहा कि जमुली में ठेके के विरोध प्रदर्शन को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है. झड़प में घायल हुए लोगों का मेडिकल भी करवाया गया है.

वीडियो

दरीन पंचायत की प्रधान ने मामले को लेकर कहा कि जमुली में दोबारा ठेका खोलने को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से सूचना जारी की गई है, इस बारे में जानकारी नहीं है. ठेके के विरोध को लेकर गांव की सभी महिलाओं ने वीरवार को डीसी कांगड़ा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है. जमुली में ठेके को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, जब तक ठेका बन्द नहीं होता.


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Thu, Jun 27, 2019, 5:04 PM
Subject: News
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


जमूली में दोबारा ठेका खुलने पर बिफरी नारी शक्ति, जमकर की तोड़ फोड़

ठेकेदार ने दोबारा परमिशन लेने के बाद खोला था ठेका
दुकान में तोड़ फोड़ से ठेकेदार को पहुँचाया हज़ारों का नुकसान
महिलाओं ने दुकान में रखी शराब की सारी बोतलें तोड़ी, सोशल मीडिया में पूरे मामले की वीडियो बायरल
ठेके को लेकर वीडियो में आग बबूला होते हुए देखी जा रही कुछ महिलाएं, बोल रहीं अपने घर में खोलो ठेका
ज्वालामुखी, 27 जून (नितेश): जमुली में दोबारा ठेका खुलने पर नारी शक्ति ने जमकर इसका विरोध किया, ओर कानून की परवाह किए बिना ठेके में जमकर तोड़ फोड़ मचाई। इस तोड़ फोड़ से ठेकेदार को भी हज़ारों रुपए का नुक्सान पहुंचा है। हालांकि कुछ दिन पहले ठेका खोलने को लेकर हो रहे विरोध के बाद ठेकेदार ने एक्साइज डिपार्टमेंट के आलाअधिकारियों से परमिशन लेने के बाद दोबारा इसे खोला था। इसे लेकर उक्त ठेकेदार ने दोबारा ठेके को खोलने को लेकर एक्ससाइज डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया पत्र भी पुलिस थाने में जमा करबाया था, साथ ही ठेकेदार ने एक अन्य शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई थी। इसमें ठेकेदार का कहना था कि ठेके को खोलने के बाद कहीं महिलाओं द्वारा दोबारा हंगामा न किया जाए इसे लेकर उन्हें पुलिस की सहायता प्रदान की जाए।
इधर, आबकारी विभाग की परमिशन लेने के बाद जैसे ही ठेकेदार द्वारा ठेका खोला गया तो इसकी भनक स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को लग गई। इस बीच सभी महिलाओं ने ठेके के बाहर एकत्रित होकर इसका जमकर विरोध किया, साथ ही दुकान में रखी शराब की बोतलें उठाकर बाहर फैंक दी। यही नही ठेके की दुकान के अंदर रखे हुए काउंटर को भी महिलाओं ने बाहर निकालकर रख दिया। इधर, इस पूरे मामले की कुछेक वीडियो सोशल मीडिया में लोगों द्वारा खूब वायरल की जा रही है। इस वीडियो में महिलाएं ठेके के खुलने के बाद आग बबूला होते हुए दिख रही है और शराब की दुकान के अंदर बैठे लोगों को बोल रही है कि ज्यादा ही ठेके को खोलने का शौक है तो अपने घर मे जाकर खोल लो। महिलाओं का आरोप है को ठेके के खुलने के बाद यहां का माहौल खराब हो जाएगा, जिसके चलते खासकर महिलाओं व बच्चों को भारी दिक्कतें पेश आएंगी।  महिलाओ का कहना है कि वह हर हाल में यहां पर ठेका नही खुलने देंगी चाहे इसको लेकर उन्हें कुछ भी करना पड़े वह पीछे नही हटेंगी।

वीडियो बनाने बालों के पीछे डंडे लेकर भागी महिलाएं
ठेके में हुई तोड़ फोड़ को लेकर वायरल हुए वीडियो में कुछेक महिलाएं जो व्यक्ति यहाँ पूरी घटना का वीडियो बना रहा है उसके पीछे डंडे लेकर भागती हुई नजर आ रही है। यही नही शराब की बोतलें महिलाओं द्वारा तोड़ने की वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला दुकान में अंदर एक के बाद एक बोतल तोड़ रही है, साथ ही दुकान के अंदर मौजूद व्यक्ति को बाहर निकलने को कह रही है। इस वीडियो में महिला व्यक्ति पर उसे धमिकयां देने का भी आरोप जड़ रही है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही सभी के बयान दर्ज कर रही है।


क्षेत्र की महिलाओं ने प्रधान के साथ मिलकर डी सी को सौंपा ज्ञापन
इस मामले को लेकर क्षेत्र की महिलाओ का एक दल प्रधान सरोज के नेतृत्व में जिला कांगड़ा के डी सी से मिला व उन्होंने ठेके के विरोध को लेकर एक ज्ञापन पत्र डी सी महोदय को सौंपा। इस ज्ञापन पत्र के माद्यम से सभी महिलाओं ने ठेके के विरोध को लेकर अपनी बात उनके समक्ष रखी व इस मामले को लेकर उचित कारवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान डी सी कांगड़ा ने सभी महिलाओ को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच पडताल कर इस ओर उचित कदम उठायँगे, ताकि यहाँ किसी को भी कोई परेशानी न हो।

मामले को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रोस एफ आई आर दर्ज
जमुली में ठेका खुलने के बाद यहां हुई तोड़ फोड़ व अन्य बातों को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रॉस एफ आई आर दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर ठेकेदार प्रवीण कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका ठेका पूरे प्रमाण पत्रों पर खरा उतरने के बाद खोला गया है लेकिन गाँव की कुछ महिलाओं ने यहां ठेके के बाहर प्रदर्शन कर उनके समान की तोड़ फोड़ की है। इस मामले को लेकर परवीन ने श्यामलता पत्नी आजाद सिंह, रीता देवी पत्नी भगवान दास,  पवना देवी पत्नी महिंद्र सिंह, जोगिन्द्रा देवी पत्नी सुभाष चंद, वीना देवी पत्नी बलराज, सिकंदरा देवी पत्नी चंदू राम व सुनीता पत्नी लेखराज के खिलाफ थाने में उसके समान की तोड़फोड़ को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।  इस सभन्ध मे पुलिस ने आई पी सी की धारा 147,149,323,427,451,342 के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
वही दूसरी तरफ ठेके के बाहर प्रदर्शन करती महिलाओं में एक महिला पवना देवी महिंद्र सिंह निवासी जमुली ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि शराव के ठेकेदार प्रताप सिंह व प्रवीण कुमार ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट व छेड़छाड़ की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने आई पी सी की धारा  354,504, 323, 341 के तहत प्रताप सिंह व प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जांच जारी है।

बयान
जमुली में ठेके के विरोध प्रदर्शन को लेकर ज्वालाजी थाने में क्रोस एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस ने  मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है, साथ ही सभी के बयान दर्ज किए जा रहे है। इस मामले में जो लोग घायल हुए है उनके मेडिकल भी करवाए गए है। 
- लालमन शर्मा , डी एस पी देहरा

बयान 
जमुली में दोबारा ठेका खोलने को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से सूचना जारी की गई है, इस बारे में जानकारी नही है। ठेके के विरोध को लेकर गांव की सभी महिलाओं ने वीरवार की डी सी कांगड़ा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है। जमुली में ठेके को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा जब तक कि ठेका बन्द नही होता। 
- सरोज, प्रधान दरीन पंचायत।

फोटो कैप्शन
1. जमुली में ठेके के विरोध को लेकर डी सी कांगड़ा को ज्ञापन पत्र सौंपती महिलाएं। ब्यूरो



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.