ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से गिरकर नाबालिग की मौत, परिजनों ने चालक पर लगाए ये आरोप - नानाखास

जिला कांगड़ा के जवाली के नानाखास में ट्रैक्टर से नीचे गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर मौके से फरार होने के आरोप लगाए हैं.

अस्पताल में पड़ा मृतक का शव
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 4:25 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के जवाली विस क्षेत्र के तहत नानाखास में ट्रैक्टर से नीचे गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर मौके से फरार होने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

road accident in jwali kangra
अस्पताल में पड़ा मृतक का शव

जानकारी के अनुसार, नाबलिग ईंटों से भरे ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. इसी बीच अचानक वे ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया. मृतक की पहचान अभिषेक (16) पुत्र अंग्रेज सिंह नानाखास और ट्रैक्टर चालक की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, चालक की मौत

मृतक के परिजनों का आरोप है कि चालक घायल अवस्था में उनके बेटे को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. जबकि उनका बेटा काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. उनका कहना है कि अगर समय रहते चालक उनके बेटे को अस्पताल ले जाता तो शायद उसकी मौत नहीं होती. उन्होंने बताया कि जवाली अस्पताल में अभिषेक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के जवाली विस क्षेत्र के तहत नानाखास में ट्रैक्टर से नीचे गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर मौके से फरार होने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

road accident in jwali kangra
अस्पताल में पड़ा मृतक का शव

जानकारी के अनुसार, नाबलिग ईंटों से भरे ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. इसी बीच अचानक वे ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया. मृतक की पहचान अभिषेक (16) पुत्र अंग्रेज सिंह नानाखास और ट्रैक्टर चालक की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, चालक की मौत

मृतक के परिजनों का आरोप है कि चालक घायल अवस्था में उनके बेटे को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. जबकि उनका बेटा काफी देर तक वहीं पड़ा रहा. उनका कहना है कि अगर समय रहते चालक उनके बेटे को अस्पताल ले जाता तो शायद उसकी मौत नहीं होती. उन्होंने बताया कि जवाली अस्पताल में अभिषेक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नानाखास में ट्रेक्टर से नीचे गिरने पर नाबालिग की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक (16) पुत्र अंग्रेज सिंह नानाखास के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक ईंटो से भरे ट्रैक्टर में बैठा हुआ था जिसे प्रेम सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। अचानक अभिषेक ट्रेक्टर से नीचे गिर गया और उसपर ट्रेक्टर का पिछला टायर चढ़ गया। युवक के परिजनों का आरोप है कि चालक घायल अवस्था मे उनके बेटे को वहीं छोड़ गया और ट्रेक्टर लेकर अपने घर चला गया। काफी देर तक अभिषेक वहीं पड़ा रहा।


Body:परिजनों का आरोप है कि अगर चालक समय पर उनके बेटे को अस्पताल ले जाता तो शायद उसकी मौत नही होती। जिस समय अभिषेक को जवाली अस्पताल ले जाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Conclusion:डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279, 304 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विसुअल
मृतक अभिषेक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.