देहरा: संसारपुर टैरेस कांगड़ा और जसवां परागपुर विस क्षेत्र के रिडी कुठेडा व आसपास के गांवों में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण रिडी कुठेडा के वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 4 नंबर वार्ड को रेड जोन क्षेत्र घोषित कर दिया गया. वीरवार को डीएसपी देहरा अंकित शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया व जिन जगह पर कोरोना के मरीज ज्यादा हैं उन क्षेत्रों में वेरिकेड लगाए गए.
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि रिडी कुठेड़ा के चार वार्ड आगामी आदेशों तक रेड जोन घोषित किये गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी अपने घरों में रहेंगे व लोगों को जरूरी सामान व सब्जियों के लिये दुकान व गाड़ी समय सहित चयनित कर दी जाएगी. जिसकी जानकारी तहसीलदार जसवां के माध्यम से जारी की जाएगी.
'घर में रहें या उद्योग में रहें'
उन्होंने बताया कि सब्जी की गाड़ी हर वार्ड में निर्धारित समय पर आएगी. उन्होंने कहा कि रेड जोन घोषित क्षेत्र के जो वर्कर उद्योगों में काम करते हैं. उनकी आवाजाही पर पूरी पाबंदी रहेगी व या तो वह घर में रहें या उद्योग में रहें.
'फोन पर जरूरी सामान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी'
उन्होंने कहा कि इस दौरान उनका वेतन उद्योगों द्वारा नहीं काटा जाएगा व अगर उनका वेतन कंपनियां काटती हैं या उनपर कंपनी आने का दबाव बनाती हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा फोन पर जरूरी सामान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
बीएमओ डाडासीबा सुभाष ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी बाड़ी के अंतर्गत लगभग 86 कोरोना के मामले हैं जिसमें लगभग 66 केस रिडी कुठेडा से हैं. उन्होंने कहा कि रिडी कुठेड़ा व आसपास के लोगों जिनमें कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.
ये भी पढ़ें- सीएम का अनिल शर्मा पर निशाना, बोले: उनके लिए जनता से पहले परिवार