पालमपुर: राजयसभा सांसद इंदु गोस्वामी (Rajya Sabha MP Indu Goswami) ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई दी. वहीं, उन्होंने इंडोर स्टेडियम (indoor stadium) बनाने की मांग रखी. इंदु गोस्वामी ने बताया शहीदों और सैनिकों का बड़ा अहम रोल देश की रक्षा के लिए पालमपुर (Palampur) का रहा है. इंडोर स्टेडियम यहां के शहीद सैनिकों के लिए समर्पित होगा.
उन्होंने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के एक चलते प्रदेश की एक अलग पहचान पूरे देश में बन रही है. अब भाजपा ने अनुराग ठाकुर के केंद्रीय मंत्री बनाया, जो प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा अनुराग से मिलकर प्रदेश के विकास और योजनाओं को लेकर चर्चा हुई.
पालमपुर विधानसभा (Palampur Assembly) के लिए भी उनकी तरफ से पर्यटन की दृष्टि से क्या नया किया जा सकता है इसको लेकर भी बात हुई. सर्दियों की खेलों के लिए नए स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम जैसे विषयों पर उन्होंने गंभीरता दिखाई. उन्होंने कहा कि पालमपुर पर्यटन और खेलों की दृस्टि से महत्वपूर्ण स्थान है.
ये भी पढ़ें:सावधान कांगड़ा: 27 और 28 जुलाई को मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें: करगिल विजय दिवस: CM जयराम ने शहीदों को किया नमन, बोले- सीमा पर खड़े हैं वीरभूमि के जवान