ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह बोले: देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी बन गई, अब रमेश धवाला को जिताओ - देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर व देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जमकर सीएम जयराम की सराहना की. वहीं, जनसभा को दौरान पीओके हासिल करने का मुद्दा भी खूब गर्माया. (Rajnath singh rally in Himachal) (Rajnath singh rally in kangra) (himachal assembly election 2022)

himachal assembly election 2022
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 11:05 AM IST

देहरा/कांगड़ा: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर व देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. रक्षा मंत्री जब जयसिंहपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो जनता उनसे पीओके की डिमांड करने लगी. ऐसे में मुस्कुराते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि धैर्य रखिए. राजनाथ ने आगे कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर हो गया है. आने वाले समय में हम सभी प्रकार के उत्पाद अपने देश में ही बनाएंगे. रक्षा के क्षेत्र में भारत को मजबूत बनाया जाएगा. (Rajnath singh rally in Himachal) (Rajnath singh rally in kangra)

मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के तहत 401 रक्षा उत्पादों को दुनिया के किसी भी देश से नहीं लिया जाएगा. अपने ही देश में ये उत्पाद बनाए जाएंगे. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरा में भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला और जयसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र धीमान के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह बोले देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी बन गई है. यहां उन्होंने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की भी तारीफ की. (himachal assembly election 2022) (Rajnath Singh On PoK)

राजनाथ ने की मुख्यमंत्री जयराम की तारीफ- राजनाथ सिंह ने देहरा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर पर कोई उंगली उठाकर नहीं कह सकता है कि उनके दामन पर कोई दाग है. उन्होंने कहा कि जहां तक रक्षा की बात है तो उस संबंध में आप आश्वस्त रहिए. भारत रक्षा मामले में आत्मनिर्भर बन गया है. अब हथियार भी भारत में बनता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह करने वाली राजनीति नहीं करती, चरित्रार्थ राजनीति करती है. पूरे विश्व में आज भारत का डंका बजता है.

भारत की सराहना अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर- उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मजबूती से कुचला जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से निपटने के लिए भारत की सराहना अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक केवल झूठ की राजनीति की. राजनाथ ने कहा मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को एम्स और छह मेडिकल कॉलेज मिले. गरीब लोगों को आयुष्मान व हिमकेयर योजना दी. हिमाचल वीरों की धरती है. मेजर सोमनाथ से लेकर कैप्टन विक्रम बत्रा का देश सदैव ऋणी रहेगा. (BJP Rally in HImachal)

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है जो बोलती है वो करती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 के घोषणा पत्र को भाजपा ने जमीन पर उतारा. यही कारण था कि 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की. 2019 के घोषणा पत्र को भी लागू किया जा रहा है. धारा 370 की बात हो या राम मंदिर की दृढ़ता के साथ पूरे किए.

भारत आज आर्थिक दृष्टि से हो रहा मजबूत- भारत आज आर्थिक दृष्टि से मजबूत हो रहा है और विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है. मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में शीर्ष तीन स्थानों पर पहुंच जाएगा. महंगाई जहां पूरे विश्व में तेजी से बड़ी है वहीं, हमारे देश में महंगाई केवल सात फीसद है. कोरोना संकट के दौरान पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, लेकिन प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश मजबूती से खड़ा रहा. आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात को गंभीरता से सुना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की जनसभा में पीओके चाहिए के लगे नारे, राजनाथ बोले- धैर्य रखें

देहरा/कांगड़ा: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर व देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. रक्षा मंत्री जब जयसिंहपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो जनता उनसे पीओके की डिमांड करने लगी. ऐसे में मुस्कुराते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि धैर्य रखिए. राजनाथ ने आगे कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर हो गया है. आने वाले समय में हम सभी प्रकार के उत्पाद अपने देश में ही बनाएंगे. रक्षा के क्षेत्र में भारत को मजबूत बनाया जाएगा. (Rajnath singh rally in Himachal) (Rajnath singh rally in kangra)

मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के तहत 401 रक्षा उत्पादों को दुनिया के किसी भी देश से नहीं लिया जाएगा. अपने ही देश में ये उत्पाद बनाए जाएंगे. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरा में भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला और जयसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र धीमान के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह बोले देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी बन गई है. यहां उन्होंने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की भी तारीफ की. (himachal assembly election 2022) (Rajnath Singh On PoK)

राजनाथ ने की मुख्यमंत्री जयराम की तारीफ- राजनाथ सिंह ने देहरा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर पर कोई उंगली उठाकर नहीं कह सकता है कि उनके दामन पर कोई दाग है. उन्होंने कहा कि जहां तक रक्षा की बात है तो उस संबंध में आप आश्वस्त रहिए. भारत रक्षा मामले में आत्मनिर्भर बन गया है. अब हथियार भी भारत में बनता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह करने वाली राजनीति नहीं करती, चरित्रार्थ राजनीति करती है. पूरे विश्व में आज भारत का डंका बजता है.

भारत की सराहना अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर- उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मजबूती से कुचला जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से निपटने के लिए भारत की सराहना अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक केवल झूठ की राजनीति की. राजनाथ ने कहा मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को एम्स और छह मेडिकल कॉलेज मिले. गरीब लोगों को आयुष्मान व हिमकेयर योजना दी. हिमाचल वीरों की धरती है. मेजर सोमनाथ से लेकर कैप्टन विक्रम बत्रा का देश सदैव ऋणी रहेगा. (BJP Rally in HImachal)

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है जो बोलती है वो करती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 के घोषणा पत्र को भाजपा ने जमीन पर उतारा. यही कारण था कि 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की. 2019 के घोषणा पत्र को भी लागू किया जा रहा है. धारा 370 की बात हो या राम मंदिर की दृढ़ता के साथ पूरे किए.

भारत आज आर्थिक दृष्टि से हो रहा मजबूत- भारत आज आर्थिक दृष्टि से मजबूत हो रहा है और विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है. मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में शीर्ष तीन स्थानों पर पहुंच जाएगा. महंगाई जहां पूरे विश्व में तेजी से बड़ी है वहीं, हमारे देश में महंगाई केवल सात फीसद है. कोरोना संकट के दौरान पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, लेकिन प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश मजबूती से खड़ा रहा. आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात को गंभीरता से सुना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की जनसभा में पीओके चाहिए के लगे नारे, राजनाथ बोले- धैर्य रखें

Last Updated : Nov 4, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.