धर्मशाला: हिमाचल में कुछ समय तक लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन सोमवार रात मौसम ने समूचे प्रदेश में एक बार फिर करवट बदल ली है. हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं कांगड़ा में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है.
बता दें कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिससे समूचा प्रदेश एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है. धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों मैकलोडगंज, नड्डी, भागसु और धर्मकोर्ट में लगातार बर्फबारी हो रही है.
लगातार हो रही बर्फबारी से धर्मशाला पहुंचे पर्यटकों के चेहरों पर खासी खुशी देखने को मिल रही है. बर्फ का आंनद लेने के लिए सैलानी ऊपरी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए बर्फबारी मुसीबत बनती जा रही है. ठंड के प्रकोप के चलते लोग अपने घरों में ही दुबक कर बैठने को मजबूर हो गए हैं.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट, जानिए कब से शुरू होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं