धर्मशाला: चीनी सैनिकों के भारतीय सैनिकों पर हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर देश भर के लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला में भी शहरवासियों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. इस दौरान शहरवासियों व समाजसेवियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम जनता से चीनी सामान के बॉयकाट का आह्वान किया.
शहरवासियों का कहना है कि जहां पर चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया, वहां हथियारों का इस्तेमाल निषेध है. ऐसे में चीनी सैनिकों ने षडयंत्र के तहत डंडों पर कंटीली तारें बांध कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया. लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चीन की इस हरकत का माकूल जवाब दिया जाए. साथ ही शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए.
वहीं, धर्मशाला के स्थानीय निवासी सचिन शर्मा ने कहा कि चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. साथ ही चीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया है. चीन को सबक सिखाने के लिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने कहा कि चीन से भारत में आए सामना का इस्तेमाल न करें. चूंकि चीन की इस हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें: चीन के साथ तनाव: हिमाचल में सैनिकों को नहीं होगी ई-पास की जरूरत, केवल पहचान पत्र ही काफी
ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन