ETV Bharat / state

धर्मशाला में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील - INDo china dispute

गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद धर्मशाला में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शहरवासियों ने सभी से चीनी सामान को न इस्तेमाल करने का आवाहन किया है.

Protest against china in Dharamshala
धर्मशाला में चीन के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:41 PM IST

धर्मशाला: चीनी सैनिकों के भारतीय सैनिकों पर हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर देश भर के लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला में भी शहरवासियों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. इस दौरान शहरवासियों व समाजसेवियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम जनता से चीनी सामान के बॉयकाट का आह्वान किया.

शहरवासियों का कहना है कि जहां पर चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया, वहां हथियारों का इस्तेमाल निषेध है. ऐसे में चीनी सैनिकों ने षडयंत्र के तहत डंडों पर कंटीली तारें बांध कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया. लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चीन की इस हरकत का माकूल जवाब दिया जाए. साथ ही शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए.

वीडियो

वहीं, धर्मशाला के स्थानीय निवासी सचिन शर्मा ने कहा कि चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. साथ ही चीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया है. चीन को सबक सिखाने के लिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने कहा कि चीन से भारत में आए सामना का इस्तेमाल न करें. चूंकि चीन की इस हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें: चीन के साथ तनाव: हिमाचल में सैनिकों को नहीं होगी ई-पास की जरूरत, केवल पहचान पत्र ही काफी

ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन

धर्मशाला: चीनी सैनिकों के भारतीय सैनिकों पर हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर देश भर के लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला में भी शहरवासियों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. इस दौरान शहरवासियों व समाजसेवियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम जनता से चीनी सामान के बॉयकाट का आह्वान किया.

शहरवासियों का कहना है कि जहां पर चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया, वहां हथियारों का इस्तेमाल निषेध है. ऐसे में चीनी सैनिकों ने षडयंत्र के तहत डंडों पर कंटीली तारें बांध कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया. लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चीन की इस हरकत का माकूल जवाब दिया जाए. साथ ही शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए.

वीडियो

वहीं, धर्मशाला के स्थानीय निवासी सचिन शर्मा ने कहा कि चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. साथ ही चीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया है. चीन को सबक सिखाने के लिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने कहा कि चीन से भारत में आए सामना का इस्तेमाल न करें. चूंकि चीन की इस हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें: चीन के साथ तनाव: हिमाचल में सैनिकों को नहीं होगी ई-पास की जरूरत, केवल पहचान पत्र ही काफी

ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों का चीन के खिलाफ प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.