पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए तीनों कृषि कानून पूरी तरह से किसान हितैषी हैं और विपक्षी दल अनर्गल बातें फैला कर किसानों को एवं आम जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान कानून किसानों को आजादी देने वाले हैं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दुगने करने के लक्ष्य में मील के पत्थर साबित होने वाले हैं.
'किसानों के लिए जागरूकता अभियान'
आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसान मोर्चा ने किसानों के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है. जिसके अंतर्गत 300000 किसानों ने इन कानूनों के पक्ष में अपने हस्ताक्षर किए हैं. जिन्हें आगामी समय में किसान मोर्चा संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजेगा.
विपक्षी नकारात्मक एवं खोखली बयान बाजी कर रहे हैं
आनंद शर्मा ने कहा कि आम जनमानस नरेंद्र मोदी द्वारा किए कार्य में विश्वास रखता है दूसरी ओर वे लोग जो धारा 370 पर एवं सीएए पर भ्रामक प्रचार के असफल प्रयास कर चुके हैं वह अपने नकारात्मक रवैये के तहत इन कानूनों के प्रति भी नकारात्मक एवं खोखली बयान बाजी कर रहे हैं.
आनंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा हर एक स्तर पर नकारात्मक राजनीति करने वालों का सामना करेगा एवं राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए इन कानूनों के समर्थन में खड़ा रहेगा और लोगों को इसके बारे में जागरूक करेगा.