कांगड़ा: हमेशा से हॉट सीट माने जाने वाली फतेहपुर सीट इस बार पहले से ज्यादा हॉट मानी जा रही है. लेकिन बीते बुधवार को फतेहपुर विधानसभा में लगे पोस्टरों ने फतेहपुर में राजनीतिक गर्मी और बढ़ा दी है. अब फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी एवं वन मंत्री राकेश पठानिया व उनके बेटे के विरुद्ध पोस्टर लगे (Posters Against Rakesh Pathania in Fatehpur) हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानियां के खिलाफ लगे पोस्टरों को फतेहपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी ने एक घटिया हरकत बताया है.
उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा. बता दें कि फतेहपुर विधानसभा में जगह-जगह लगे पोस्टरों ने फतेहपुर की जनता में एक और चर्चा शुरू कर दिया है. पोस्टरों पर बाप और बेटे की फोटो भी लगी हुई है. पोस्टरों पर लिखा है की फतेहपुर को बचाना है, तो बाप बेटे को फतेहपुर से भगाना है. वहीं पोस्टरों पर बाप दो नंबरी, बेटा 10 नंबरी भी लिखा गया है.
यह पोस्टर फतेहपुर में करीब 80 से 90 अलग-अलग जगहों पर लगाए गए हैं. बीजेपी ने इस बार वन मंत्री राकेश पठानिया को यहां से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन बीजेपी से निष्कासित पूर्व सांसद एवं पूर्व राजस्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत व पूर्व राज्य सभा सांसद एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी चुनाव भंवर में कूद पड़े हैं. जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. (Himachal assembly election 2022).
वहीं बीती रात को लगे इन पोस्टरों ने भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. यही कारण है कि यहां पर चुनावी गर्मी बढ़ने से बीजेपी को पसीना आना लाजमी हो गया है. इस बार फतेहपुर में कांग्रेस से भवानी पठानियां, भाजपा से राकेश पठानिया, भाजपा से बागी हुए पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत व भाजपा से असंतुष्ट चल रहे कृपाल परमार के बीच चारकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. (Posters against BJP candidate in fatehpur).
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में रो पड़े कृपाल परमार, कहा: मैं निर्दलीय लडूंगा चुनाव, राकेश पठानिया को मिली अपने कर्मों की सजा