धर्मशाला: शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्व सांसद राजन सुशांत द्वारा पौंग विस्थापितों को सीएम से मिलाए जाने पर ज्वाली विधायक अर्जुन सिंह ने चुटकी ली है. अर्जुन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग पौंग विस्थापितों के हिमायती बन रहे हैं, लेकिन बीते समय में वहीं सब पौंग विस्थापितों के नाम पर विधायक, मंत्री और सांसद बन चुके हैं.
अर्जुन सिंह ने कहा कि आज तक पौंग विस्थापितों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. विधायक ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बताएं देश की सांसद में बैठकर उन्होंने कितनी बार पौंग विस्थापितों के हक के लिए आवाज उठाई है. सत्र के दूसरे दिन सदन में उन्होंने पौंग विस्थापितों का मुद्दा उठाया था जिसके जवाब में उन्हें 144 पन्नों पर जवाब दिया गया था.
अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आश्वस्त करते हुए कहा था कि इस मामले में काफी देर हो चुकी है और अब इस मामले को राजस्थान सरकार के समक्ष फिर से उठाया जाएगा. अगर इस मामले में कोई समस्या आती है तो सरकार कानूनी दांव पेच भी लगाएगी.