धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से धारा 144 के अंतर्गत कांगड़ा जिले में एक साथ 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने, साथ चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा अवैध तरीके से इकट्ठे होने और जन सभाओं को भी प्रतिबंधित किया गया है. ये प्रतिबंध 10 नवंबर को शाम 5 बजे से 13 नवंबर शाम 5 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि ये आदेश आर्म्ड, पैरा मिलिट्री फोर्स, गृह रक्षकों, पुलिस के जवानों, राष्ट्रीकृत और शेड्यूल कमर्शियल बैंकों के गार्ड्स सहित कानून व्यवस्था में तैनात अन्य कर्मियों पर लागू नहीं होंगे.
चुनाव को लेकर अंतिम 48 घंटों में घर-घर प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं है. 12 नवंबर को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जिला कांगड़ा में वीरवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1627 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 1625 मुख्य मतदान केंद्र हैं और बड़ा भंगाल और सिद्धबाड़ी में दो उत्कृष्ट मतदान केंद्र बनाए गए हैं.(Himachal election 2022).
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए आधी टीम को बुधवार को, जबकि आधी टीम को वीरवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बड़ा भंगाल के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए करीब 219 टीमें रवाना की गई है. साथ ही मतदान से संबंधित सामग्री को भी भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि वीरवार शाम 5 बजे से जिला भर में चुनाव प्रचार थम गया है. (Polling parties leave for polling stations).
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया को लेकर 5 बजे के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला भर में मतदान को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है और साथ ही अवैध शराब और अनाधिकृत कैश पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि वीरवार शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक शराब ठेके भी पूरी तरह से बंद रहेंगे.
करसेग में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई टीमें: 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए करसोग में टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. सभी मतदान टीमों को राजकीय महाविद्यालय परिसर से संबंधित गन्तव्य स्थल के लिए भेजा गया. सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों सहित अन्य चुनाव संबंधित सामग्री उपलब्ध करवा कर भेज दिया गया है. निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रियां सम्पन्न करवाने को निर्वाचन क्षेत्र में 142 पोलिंग पार्टिया तैनात की गई हैं. इनमें 4 महिला पोलिंग पार्टिया भी शामिल हैं. करसोग निर्वाचन क्षेत्र में कुल 110 मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्रों के लिए 108 पुरूष पोलिंग टीमें और 2 महिला पोलिंग टीमें तैनात की गई है. इसके अतिरिक्त 32 पोलिंग टीमें रिजर्व रखी गई हैं.
ये भी पढे़ं: सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर हुए CM जयराम ठाकुर, विक्रमादित्य भी नहीं पीछे