कांगड़ा: ओबीसी बहुल क्षेत्र होने के नाते शाहपुर विधानसभा सीट से हमेशा चौधरी समुदाय के उम्मीदवार को जीत दिलवाई जाती है. इसी कारण यहां की स्थानीय विधायक सरवीण चौधरी आराम से इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर लेती है क्योंकि इसी विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले मेजर विजय सिंह मनकोटिया व कांग्रेस पार्टी से केवल सिंह पठानिया की आपसी रंजिश का फायदा अक्सर सरवीण चौधरी को मिल जाता है, लेकिन इस मर्तबा इस चुनावी सीट पर समीकरण बदल गए हैं, क्योंकि सरवीण चौधरी ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया को भाजपा की नैया पर सवार कर लिया है और अब यह दोनों मिलकर इस विधानसभा सीट की नैया पर लगाने की कोशिश कर रहे है. (himachal election 2022).
शाहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी के जीत लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि हर बार की तरह चुनावी दंगल में एक मजबूत स्तंभ के तौर पर सरवीण के सामने खड़े होने वाले मेजर विजय सिंह मनकोटिया इस बार सरवीण के साथ हाथ मिला चुके है. ऐसा माना जा रहा है कि इन विधानसभा चुनावों में मेजर के समर्थकों ने भी सरवीण चौधरी का साथ दिया है. वहीं, अगर सरवीण चौधरी के संपति की बात की जाए तो सरवीण ने अपने नामांकन पत्र में अपनी चल अचल संपत्ति का जिक्र किया हुआ है, जो करोड़ों में है. सरवीण चौधरी इस विधानसभा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुकी हैं.
वहीं, बात अगर कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह पठानिया की करें तो पिछले विधानसभा चुनावों में केवल सिंह को कांग्रेस पार्टी ने टिकट तो दिया था, लेकिन उन्हें केवल 16,333 हजार वोट ही मिले और उन्हें हर का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन इस बार केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा के गांव-गांव में जाकर अपना चुनाव प्रसार किया है. लोगों से जनसंपर्क अभियान भी तेज किया था. (BJP candidate Sarveen Chowdhary).
शाहरपुर विधानसभा सीट पर मतदान: साल 2017 के हुए विधानसभा चुनावों की अगर बात की जाए तो कुल 74.1 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, जिसमें सरवीण चौधरी को 23,104 मत प्राप्त हुए थे. वहीं, आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मनकोटिया को 16,957 व कांग्रेस के उम्मीदवार केवल सिंह पठानिया को 16,333 मत की मिले थे. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावों में शाहपुर की जनता ने 73.18 प्रतिशत मतदान किया है, इनमें से 30,755 पुरुष व 34,089 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.
वहीं, बात अगर शाहपुर विधानसभा सीट के मुद्दों को लेकर की जाए तो यहां की विधायक सरवीण चौधरी ने शाहपुर की जनता से विकास के नाम पर ही वोट मांगे हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया का कहना था कि भाजपा के शाहपुर की जनता के साथ विकास के नाम पर खिलवाड़ किया है. उनका मानना है कि भाजपा ने शाहपुर में बस अड्डा तो बना दिया लेकिन यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे यहां पर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
चुनाव प्रचार: इस विधानसभा चुनावों में अगर जिला कांगड़ा में चुनाव प्रचार की बात की जाए तो इसमें सबसे किस्मत वाली विधायक सरवीण चौधरी रहीं क्योंकि उनके चुनाव प्रचार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शाहपुर के चंबी मैदान में पहुंचे. सरवीण चौधरी के पक्ष के वोट डालने की अपील लोगों से की वहीं. कांग्रेस प्रत्याक्षी के चुनाव प्रचार में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट शाहपुर पहुंचे और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
ये भी पढ़ें: HP Election 2022: शिमला जिले में कांग्रेस की रहती है बहार, जनता किसे चुनेगी अबकी बार?