धर्मशाला: मटौर शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (Matour Shimla National Highway) के कांगड़ा उपमंडल के रसूह क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त कांगड़ा के एक इलेक्ट्रिकल व्यापारी राजीव वर्मा के रूप में हुई है. प्रारंभिक दृष्टि में यह मामला हत्या का लग रहा है. शव की जानकारी मिलते ही रानीताल पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पहुंच गए थे. जबकि देहरा से पुलिस उपाधीक्षक अंकित शर्मा भी घटनास्थल पर मौजूद थे.
घटनास्थल पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया और शव की शिनाख्त की जा (Dead body found in Kangra) चुकी है. पंचायत रानीताल की प्रधान प्रवीण बॉबी भी मौके पर पहुंची थी. बताया जा रहा है राजीव वर्मा रविवार रात्रि चंडीगढ़ जाने के लिए कांगड़ा बस अड्डा पहुंचे थे. जहां राजीव वर्मा के बेटे ने उन्हें बस लेने के लिए छोड़ दिया था. परंतु राजीव वर्मा का शव रानीताल के रसूख के पास सुबह देखा गया. जिसकी जानकारी रानीताल पुलिस चौकी को दी गई.
बताया जा रहा है राजीव वर्मा के मोबाइल पर सुबह बेटी का फोन आने पर पुलिस वालों ने उठाया तब जाकर यह पता चला कि यह शव कांगड़ा के एक इलेक्ट्रिकल व्यापारी का है. पुलिस इस बात को लेकर जांच में जुटी है कि राजीव वर्मा का शव यहां कैसे पहुंचा और रविवार रात्रि उसके साथ क्या हुआ? इस बात की पुष्टि करते हुए कांगड़ा पुलिस थाना (Kangra Police Station) के प्रभारी भरत भूषण ने बताया कि शुरुआती जांच में राजीव के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं.
गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई बताई जा रही है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी दरिंदगी से राजीव को मौत के घाट उतारा गया होगा. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा की किस कारण से राजीव की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राजीव वर्मा कांगड़ा के वार्ड 8 में अपने परिवार के साथ रहते थे और कांगड़ा पेट्रोल पंप के पास वर्मा इलेक्ट्रिक स्टोर में अपने पिता के साथ कार्य करते थे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए ये आरोप