धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों और अन्य संपर्क मार्गों के जरिए जिला कांगड़ा में प्रवेश करने वालों पर पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है.
ड्रोन से निगरानी के दौरान यदि कोई व्यक्ति जिला की सीमा में प्रवेश करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस को सूचनाएं मिल रही हैं कि गांवों के संपर्क मार्गों से कुछ लोग जिला में आने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के जिला में हर दिन आठ से 10 मामले सामने आ रहे हैं. धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर, नूरपुर जैसे बड़े कस्बों में पुलिस विभाग मोबाइल गाड़ियों के बीच ड्रोन रख रही हैं.