कांगड़ा: नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. छन्नी बेली में भी नशे का कारोबार कर रहे लोगों को पकड़ने के लिए कांगड़ा पुलिस ने युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है. नशे के खिलाफ जारी अभियान के दौरान इंदौरा पुलिस को बैरियर चौक इंदौरा में लगाए गए नाके के दौरान अवैध देसी शराब सहित दो लोगों को पकड़ने में सफलता मिली है. मामले की पुष्टि जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने की है.
पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका कार चालक
कांगड़ा पुलिस प्रमुख ने बताया कि इंदौर में पुलिस ने बैरियर चौक पर नाक लगाया हुआ था. करीब रात 9 बजे नाके पर जब एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक ने कार को मौके से भगाने की कोशिश की.
तलाशी में मिली 1 लाख 60 हजार मिलीलीटर शराब
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उस चालक को गाड़ी सहित काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो जांच के दौरान कार से 1 लाख 60 हजार मिलीलीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई.
आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस संदर्भ में आरोपी इंद्रजीत सिंह और अक्षय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया की पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
नशे का कारोबार करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस
पुलिस प्रमुख ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा. नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट