कांगड़ा/ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी में पुलिस ने एक व्यक्ति को 11.58 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दर्शन सिंह निवासी दरंग राज्य राजस्थान के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी गारनी के फकलोह सुंधगल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच पैदल जा रहे व्यक्ति ने पुलिस को देखकर चरस फेंक दी और भागने लगा, लेकिन पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब उसकी तलाशी ली गई, तो 11.58 ग्राम चरस बरामद हुई.
डीएपी तिलक राज शांडिल ने बताया कि राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को 11.58 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: ओपन मार्केट में उतरेगा खाद्य आपूर्ति निगम, दुकानदारों को थोक भाव पर मिलेगा सामान