धर्मशाला: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की छात्रा को प्रताड़ित करने का मामला अब राज्यपाल के दरबार पहुंच गया है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कांगड़ा दौरे के समय पीड़ित छात्रा ने उनसे मिलकर मामले की शिकायत की है. राज्यपाल दत्तात्रेय ने उक्त छात्रा को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
राज्यपाल दत्तात्रेय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, वे दो दिन के कांगड़ा दौरे पर थे. इस दौरान पीड़ित छात्रा ने उनसे मुलाकात कर मामले में विश्व विद्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर अपनी बात रखी.
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उक्त छात्रा रो पड़ी और न्याय की गुहार लगाई. राज्यपाल ने छात्रा की बात को सुना और उसे इस संबंध में जांच करवाने का आश्वासन दिया. इसी बीच उक्त छात्रा ने पुलिस से भी अपनी सुरक्षा की मांग की है. छात्रा ने राज्यपाल को बताया कि उसे अब खतरा महसूस हो रहा है, ऐसे में उसे सुरक्षा की जरूरत है.
राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला उनके समक्ष पहुंचा है और इसकी जांच करवाई जाएगी, छात्रा को न्याय दिलाया जाएगा. आपको बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की छात्रा ने अपने गाइड पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
वहीं, इस मामले में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है. संगठन के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी इस संबंध में प्रदेश के राज्यपाल से पालमपुर में मुलाकात कर कृषि विश्व विद्यालय की स्थिति बारे जानकारी दी है.