धर्मशाला: प्रदेश में नगर निगम चुनावों की तैयारी जोरों पर है. चुनावों के लिए उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया है. लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताना शुरू किया है, तो उम्मीदवारों ने उन समस्याओं को दूर करने का वादा भी करना शुरू कर दिया है.
वार्ड नंबर 6 में नहीं हुआ विकास
धर्मशाला के वार्ड नंबर 6 के लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो लोगों ने कहा कि काफी समय से वार्ड में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़कों की हालत ठीक करवाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने पैसों का इस्तेमाल किया है. वहीं, वार्ड नंबर 6 से आजाद उम्मीदवार विजय कुमार कौल ने कहा कि वार्ड नंबर 6 की दशा पिछले 5 सालों से ठीक नहीं है. जो छोटी-छोटी समस्याएं वार्ड में होती हैं वह उन्हें हल करवाने के लिए प्राथमिकता देंगे.
बिजली, पानी, सड़क को लेकर लोग परेशान
वार्ड नंबर 6 के स्थानीय निवासी सुरेश कमल गर्ग ने कहा कि उनके वार्ड में सड़कें खस्ताहाल में हैं. पीने के पानी की समस्या पिछले लंबे समय से चली आ रही है. जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड की नालियां बंद पड़ी हैं, वार्ड में निरंतर सफाई नहीं की जाती है जिस कारण लोगों को गंदगी के आलम में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है.
सत्यपाल सूद ने कहा कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट्स का सही से प्रावधान नहीं किया गया है. वार्ड में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है. इसी के साथ बिजली की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. दीपक दत्ता ने कहा कि जो पानी की पाइप में उनके वार्ड में है, वह लीक होती रहती हैं जिनकी नियमित रूप से मरम्मत नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने खुद पैसा लगाकर खराब सड़कों की मरम्मत करवाई है.
आजाद उम्मीदवार ने किया समस्याएं हल करने का वादा
वहीं, वार्ड नंबर 6 से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे विजय कुमार कौल ने कहा कि वार्ड नंबर 6 की दशा पिछले 5 सालों से ठीक नहीं है और जो छोटी-छोटी समस्याएं वार्ड में होती हैं जैसे पानी की व्यवस्था, नियमित रूप से सफाई करवाना, स्ट्रीट लाइटें, पक्के रास्ते आदि को वह प्राथमिकता के आधार पर हल करवाएंगे. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 6 में कूड़ेदान के ढक्कन खुले रहते हैं, जिससे बेसहारा पशु मुंह मारते रहते हैं. इसको भी वह ठीक करवाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम का अनिल शर्मा पर निशाना, बोले: उनके लिए जनता से पहले परिवार