ETV Bharat / state

भारोत्तोलन में हम चीन को छोड़ सकते पीछे, जानें धर्मशाला में किसने कहा - Indian Weightlifting Federation President Sahdev Yadav

भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को धर्मशाला में (Sahdev Yadav in Dharamshala)कहा कि यह खेल गरीबों का खेल है, इस खेल में कभी कोई अमीर व्यक्ति नही आएगा, क्योंकि यह खेल शरीर को टोर्चर करने वाला है

PC in Dharamshala
भारोत्तोलन में हम चीन को छोड़ सकते पीछे
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:14 PM IST

धर्मशाला: भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को धर्मशाला में (Sahdev Yadav in Dharamshala)कहा कि यह खेल गरीबों का खेल है, इस खेल में कभी कोई अमीर व्यक्ति नही आएगा, क्योंकि यह खेल शरीर को टोर्चर करने वाला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसकी शुरुआत हुई. यहां भी इस खेल को लोग जाने लग गए. उन्होंने बताया कि इस खेल का ग्राफ प्रतिवर्ष उपर जा रहा.

वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारोत्तोलन की हाल में जो शुरुआत की यह बड़ी बात है. इस खेल में पैसा भी बहुत खर्च होता ,लेकिन विजेता पर पैंसों की बौछार भी अन्य खेलों से ज्यादा होती. उन्होंने कहा कि इस खेल के लिए मैंने आपनी नौकरी तक को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि नेशलन स्तर पर जाने के लिए खिलाड़ी को 8 से 10 साल का अभ्यास इस खेल में करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं. भारोत्तोलन खेल में हम आसानी से चीन को पीछे छोड़ सकते.उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश इसमें खास रुची दिखा रहा. इस खेल को लेकर हिमाचल में अभी सारे साधन मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों को इस खेल में आगे आना चाहिए. उन्हें निशुल्क खेल का समान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अन्य खेलों के लिए कोई स्पोंसर है केवल भारोत्तोलन खेल को कोई स्पोंसर नही.

ये भी पढ़ें :पंजाब और उत्तराखंड में जिन सीटों पर सीएम जयराम ने किया चुनाव प्रचार, जानिए वहां किसे मिली जीत

धर्मशाला: भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को धर्मशाला में (Sahdev Yadav in Dharamshala)कहा कि यह खेल गरीबों का खेल है, इस खेल में कभी कोई अमीर व्यक्ति नही आएगा, क्योंकि यह खेल शरीर को टोर्चर करने वाला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसकी शुरुआत हुई. यहां भी इस खेल को लोग जाने लग गए. उन्होंने बताया कि इस खेल का ग्राफ प्रतिवर्ष उपर जा रहा.

वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारोत्तोलन की हाल में जो शुरुआत की यह बड़ी बात है. इस खेल में पैसा भी बहुत खर्च होता ,लेकिन विजेता पर पैंसों की बौछार भी अन्य खेलों से ज्यादा होती. उन्होंने कहा कि इस खेल के लिए मैंने आपनी नौकरी तक को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि नेशलन स्तर पर जाने के लिए खिलाड़ी को 8 से 10 साल का अभ्यास इस खेल में करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं. भारोत्तोलन खेल में हम आसानी से चीन को पीछे छोड़ सकते.उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश इसमें खास रुची दिखा रहा. इस खेल को लेकर हिमाचल में अभी सारे साधन मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों को इस खेल में आगे आना चाहिए. उन्हें निशुल्क खेल का समान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अन्य खेलों के लिए कोई स्पोंसर है केवल भारोत्तोलन खेल को कोई स्पोंसर नही.

ये भी पढ़ें :पंजाब और उत्तराखंड में जिन सीटों पर सीएम जयराम ने किया चुनाव प्रचार, जानिए वहां किसे मिली जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.