धर्मशाला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में रोगियों के तीमारदारों को भी अब बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मेडिकल कॉलेज टांडा में एक सौ के गरीब कुर्सियां, वाटर प्रूफ टेंट, वाटर कूलर तथा अस्थाई शौचालयों की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. इस बाबत टांडा मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का स्थानीय विधायक अरूण कुमार ने जायजा भी लिया.
कोविड वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती
विधायक अरूण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 की इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है. मेडिकल कॉलेज टांडा में भी ऑक्सीजन सहित बेड्स की क्षमता बढ़ाकर 152 की गई है. वहीं, कोविड वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है, ताकि रोगियों को किसी भी तरह की दिक्कतें ना आए.
उचित कदम उठा रही सरकार
अरूण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नियमित तौर पर कोविड रोगियों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं. समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोगियों तथा उनके तीमारदारों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
तामीरदारों की सुविधा का भी रखा जाएगा ध्यान
विधायक अरूण ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में कोविड के इस दौर में दूर-दराज के क्षेत्रों के रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. उनको भी हर संभव सहायता स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
कोरोना मरीजों को बढ़ाया जा रहा मनोबल
विधायक ने कहा कि टांडा कॉलेज प्रशासन तथा जिला प्रशासन भी रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिनरात कार्य कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में ही आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित रोगियों के लिए दवाई तथा दूरभाष के माध्यम से नियमित संपर्क किए जा रहे हैं, ताकि कोविड संक्रमित रोगियों का मनोबल बना रहे.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
अरूण कुमार ने बताया कि नगरौटा उपमंडल की बड़ोह क्षेत्र की 13 पंचायतों को सेनिटाइजर तथा मास्क भी वितरित किए और लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में सेना ने दिया प्रदेश सरकार का सहयोग, संजौली में 60 बेड का अस्पताल प्रशासन को सौंपा