ETV Bharat / state

ज्वालाजी में सड़कों पर किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ा, लोगों ने किया हंगामा - राष्ट्रीय राजमार्ग

ज्वालाजी और इसके साथ लगती जगहों पर सड़क पर पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ गया. लोगों का आरोप है कि सड़क पर पड़े खड्डों को भरने का काम लीपा-पोती कर किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Patchwork done on roads in Jwalaji
ज्वालाजी में सड़कों पर किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ा
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 7:50 PM IST

ज्वालामुखी: ज्वालाजी और इसके साथ लगती जगहों पर सड़क पर पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ गया, जिसको लेकर ज्वालाजी के स्थानीय लोगों ने एनएच प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया. इसी बीच विभाग ने जिस ठेकेदार को इन खड्डों के भरने को लेकर पैचवर्क का कार्य दिया था उसका भी लोगों ने घेराव किया.

बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस कार्य को लेकर नेशनल हाइवे के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब निंदा कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि सड़क पर पड़े खड्डों को भरने का काम लीपा-पोती कर किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे पैचवर्क के काम की निगरानी नहीं की जा रही है, इसे लेकर भी लोगों ने सबंधित विभाग को घेरा है और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं. लोगों का आरोप है की बीते महीनों से पड़े इन खड्डों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अब दोबारा इस घटिया पैचवर्क से दो पहिया वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मामले को लेकर एनएचआई के निदेशक बीएस राउत का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये जा रहे कार्य की शिकायत आई थी, जिसके लिये ठेकेदार को हिदायत दी गई है और इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा.

ज्वालामुखी: ज्वालाजी और इसके साथ लगती जगहों पर सड़क पर पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ गया, जिसको लेकर ज्वालाजी के स्थानीय लोगों ने एनएच प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया. इसी बीच विभाग ने जिस ठेकेदार को इन खड्डों के भरने को लेकर पैचवर्क का कार्य दिया था उसका भी लोगों ने घेराव किया.

बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस कार्य को लेकर नेशनल हाइवे के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब निंदा कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि सड़क पर पड़े खड्डों को भरने का काम लीपा-पोती कर किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे पैचवर्क के काम की निगरानी नहीं की जा रही है, इसे लेकर भी लोगों ने सबंधित विभाग को घेरा है और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं. लोगों का आरोप है की बीते महीनों से पड़े इन खड्डों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अब दोबारा इस घटिया पैचवर्क से दो पहिया वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मामले को लेकर एनएचआई के निदेशक बीएस राउत का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये जा रहे कार्य की शिकायत आई थी, जिसके लिये ठेकेदार को हिदायत दी गई है और इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा.

Intro:कुछ घण्टों में ही उखड़ गया सड़क में खड्डे भरने को किया पैचवर्क, लोगों ने एन एच के खिलाफ खोला मोर्चा, ठेकेदार को भी घेरा

-घटिया पैच वर्क होने पर लोगों ने किया खूब हंगामा
-कहा- पहले से ही सड़कों की हालात खस्ता, अब कार्य करने के नाम पर दोबारा हो रही खानापूर्ति जो नहीं होगी बर्दाश्त, ठेकेदार का रुकवाया काम
-लोगों का आरोप - सड़क पर पड़े खड्डों को भरने का एन एच विभाग ने किया लीपापोती का काम Body:
ज्वालामुखी, 10 दिसम्बर (नितेश): ज्वालाजी व इसके साथ लगती जगहों पर सड़क पर पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घण्टों में उखड़ गया, जिसको लेकर ज्वालाजी के स्थानीय लोगों ने नैशनल हाइवे के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। इसी बीच विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को इन खड्डों के भरने को लेकर पैचवर्क का कार्य दिया था उसका भी लोगों ने घेराव किया। ये मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस कार्य को लेकर नैशनल हाइवे के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब निंदा कर रहे हैं, साथ ही वीडियो के माध्य्म से खड्डे भरने को लेकर किए गए पैचवर्क को पैरों से रौंद कर उनके इस कार्य को सबके सामने ला रहे हैं कि किस तरह के कार्य विभाग की ओर से ज्वालाजी की सड़कों में हो रहे है।
लोगों का आरोप है कि सड़क पर पड़े खड्डों को भरने का काम लीपापोती कर किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि पहले से ही प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत खस्ता है और जगह जगह पड़े खड्डों से कई वाहन तक दुर्घटना हो चुके हैं, लेकिन अब जब इस कार्य को ठीक कर अमिलिजामा पहनाया ही जा रहा था तो वह सही तरीके से होना चाहिए न की कार्य के नाम पर खानापूर्ति की तरह, इसे लेकर ज्वालाजी के लोगों ने जमकर हंगामा किया, साथ ही इस तरह हो रहे कार्य को भी रुकवा दिया व इसकी शिकायत नैशनल हाइवे के अधिकारियों से भी कर डाली।
लोगों का कहना है कि कुछ घण्टे पहले किए गए पैच वर्क के काम में बजरी बाहर आ गयी है। इनका
कहना है कि ज्वालामुखी, बोहन, बस स्टैंड, नजदीक कांगड़ा बैंक, गर्ल्ज स्कूल मार्ग पर चल रहे पैच वर्क के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान नहीं रखा गया है ओर बीते कई महीनों से सड़कों पर खड्डे पड़े रहे और अब बिभाग द्वारा घटिया वर्क करवाया जा रहा है जो कि सहन नही किया जाएगा। लोगों का कहना है कि विभाग जल्द ही इन सभी खड्डों पर सही पैच वर्क करे और सड़कों को सही करे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेचवर्क के काम की नहीं निगरानी
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेचवर्क के काम की निगरानी नहीं की जा रही है, इसे लेकर भी लोगों ने सबंधित विभाग को घेरा है और उनकी कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इनका कहना है कि शहर में हुए पैचवर्क के कार्य का कुछ ही घण्टों में ये हाल है तो अन्य जगह के हालात सड़कों के कैसे रहे होंगे, इस कार्य को देखकर ही स्प्ष्ट हो रहा है।

दो पहिया वाहनों को आ सकती है मुसीबत
लोगों का आरोप है की बीते महीनों से पड़े इन खड्डों की बजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ओर अब दोबारा इस घटिया पैच वर्क से दो पहिया वाहनों को और मुसीबत आ सकती है। लोगों का आरोप है कि सड़क पर किए पैचवर्क के कुछ ही घण्टों में उखड़ने के बाद इससे निकली बजरी सड़क पर बिखरी पड़ी है जो दोपहिया वाहनों के लिए हादसे का कारण बन सकती है।

बयान
मामले को लेकर एन एच आई के निदेशक बी एस राउत का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये जा रहे कार्य की शिकायत आई थी, जिसके लिये ठेकेदार को हिदायत दी गई है और इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा।
फोटो कैप्शन
1. ज्वालामुखी : ज्वालाजी में सड़कों में पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घण्टो में उखड़ा। नितेश
2. ज्वालामुखी : ज्वालाजी मे घटिया पैच वर्क होने पर लोगों द्वारा किया जाता इसका विरोध। नितेश
3. ज्वालामुखी : ज्वालाजी में सड़कों में पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घण्टो में उखड़ा। नितेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.