ज्वालामुखी: ज्वालाजी और इसके साथ लगती जगहों पर सड़क पर पड़े खड्डों को भरने के लिए किया गया पैचवर्क कुछ ही घंटों में उखड़ गया, जिसको लेकर ज्वालाजी के स्थानीय लोगों ने एनएच प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया. इसी बीच विभाग ने जिस ठेकेदार को इन खड्डों के भरने को लेकर पैचवर्क का कार्य दिया था उसका भी लोगों ने घेराव किया.
बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस कार्य को लेकर नेशनल हाइवे के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब निंदा कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि सड़क पर पड़े खड्डों को भरने का काम लीपा-पोती कर किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे पैचवर्क के काम की निगरानी नहीं की जा रही है, इसे लेकर भी लोगों ने सबंधित विभाग को घेरा है और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं. लोगों का आरोप है की बीते महीनों से पड़े इन खड्डों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अब दोबारा इस घटिया पैचवर्क से दो पहिया वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मामले को लेकर एनएचआई के निदेशक बीएस राउत का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये जा रहे कार्य की शिकायत आई थी, जिसके लिये ठेकेदार को हिदायत दी गई है और इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा.