पालमपुर/कांगड़ा: प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ व पालमपुर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय शर्मा की अध्यक्षता में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में टूरिज्म विभाग के निदेशक युनूस खान भी मौजूद रहे.
इस मौके पर होटल इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कहा कि कोरोना काल में होटल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पालमपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने पर्यटन विभाग निदेशक से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार इस वर्ग को आसान लोन उपलब्ध करवाने जा रही है. एसोसिएशन ने अपनी कुछ अन्य मांगों को लेकर भी सरकार से बातचीत की.
एसोसिएशन ने मांग रखी कि 6 महीने तक बिजली के कमर्शियल चार्जिज की जगह डोमेस्टिक चार्जिज लिए जाए और बार, पॉल्युशन व अन्य शुल्क भी 6 महीने तक माफ किए जाएं. पालमपुर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि पालमपुर एसोसिएशन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करती कि उन्होंने होटल व्यवसाय को राहत देने के लिए इस वर्ग के हित में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.
विनय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का 15 लाख से शुरू किए जाने वाले लोन में आधा पैसा ब्याज के रूप में खुद देने का निर्णय सराहनीय है. इससे होटल व्यवसायियों पर ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. विनय शर्मा ने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग निदेशक से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पालमपुर एसोसिएशन ने कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भी बात की है.
जिसमें बिजली की दरों को कम करने और कमर्शियल से डोमेस्टिक में तब्दील किए जाने और कमेटी टैक्स, गारवेज चार्ज माफ किए जाने की मांग उठाई गई हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से उम्मीद जताते कहा है कि इस दिशा में भी प्रदेश सरकार होटल व्यवसायियों को राहत प्रदान करेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए दिए सुझाव