शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा, जबकि मंगलवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
इस दौरान चंबा कांगड़ा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान सोलन, शिमला, कांगड़ा, चंबा, में भारी बारिश हो रही है और जगह-जगह और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही है.
बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सबसे अधिक 184 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पालमपुर 155 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा शिमला सोलन सिरमौर में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं, मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में बारिश हो रही है और सबसे ज्यादा बारिश चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में हुई है रविवार से धर्मशाला में 184 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है.
पालमपुर में 150 मिलीमीटर के करीब बारिश हुई है. इसके अलावा सोलन, कसौली, शिमला में भी काफी बारिश हुई है. विभाग की ओर से आज और कल के लिए भारी बारिश को लेकर पहले ही ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया था और आगामी 24 घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश अनुमान है.
प्रदेश में 14, 15, 16 जुलाई को भी मौसम खराब रहेगा, लेकिन इस दौरान कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है. बता दें बीते 2 दिन से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और शिमला, कांगड़ा, सिरमौर में बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. आगामी दिनों में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी.
बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नाले के आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है. धर्मशाला के चैतरू गांव में पानी के तेज बहाव की वजह से एक मकान नदी में समा गया.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा के शाहपुर में लैंड स्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें