ETV Bharat / state

लीट-पैट के लिए अगले हफ्ते ऑनलाइन आवेदन, बोर्ड ने शुरू की तैयारी - तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड पीएटी (पॉलीटेक्निक एडमिशन टेस्ट-2021) और लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट) के लिए अगले माह से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि जून महीने के पहले हफ्ते में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने की योजना है. कोशिश की जा रही है कि इस बार प्रवेश परीक्षा के जरिये बनी मेरिट पर दाखिला दिया जाए.

online application for LEET-PAT
फोटो.
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:33 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड पीएटी (पॉलीटेक्निक एडमिशन टेस्ट-2021) और लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट) के लिए अगले माह से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. तकनीकी शिक्षा बोर्ड इसके लिए खाका तैयार कर रहा है. बोर्ड प्रबंधन इस बार प्रयास कर रहा है कि इन विषयों में छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाए, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एंट्रेंस टेस्ट का होना मुश्किल लग रहा है.

प्रवेश परीक्षा के लिए जून माह के पहले हफ्ते में ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. अगर कोरोना महामारी की स्तिथि नियंत्रण में हुई तो जल्द ही प्रवेश के लिए अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो दसवीं कक्षा के अंकों की मेरिट के हिसाब से प्रवेश देने पर विचार किया जाएगा.

एंट्रेस एग्जाम से प्रवेश देने का प्रयास

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करवा पाया था. बोर्ड को अंत में प्रवेश 10वीं कक्षा के अंकों की मेरिट के हिसाब से देना पड़ा था. इस बार भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड एंट्रेस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश देने की कोशिश कर रहा है.

जून में मांगे जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

वहीं, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि जून महीने के पहले हफ्ते में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने की योजना है. कोशिश की जा रही है कि इस बार प्रवेश परीक्षा के जरिये बनी मेरिट पर दाखिला दिया जाए. बोर्ड उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अगली रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. निदेशालय की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा.

वैक्सीनेशन के दो दिन पहले खुलेंगे स्लॉट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की तिथियां

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड पीएटी (पॉलीटेक्निक एडमिशन टेस्ट-2021) और लीट (लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट) के लिए अगले माह से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. तकनीकी शिक्षा बोर्ड इसके लिए खाका तैयार कर रहा है. बोर्ड प्रबंधन इस बार प्रयास कर रहा है कि इन विषयों में छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाए, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एंट्रेंस टेस्ट का होना मुश्किल लग रहा है.

प्रवेश परीक्षा के लिए जून माह के पहले हफ्ते में ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. अगर कोरोना महामारी की स्तिथि नियंत्रण में हुई तो जल्द ही प्रवेश के लिए अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो दसवीं कक्षा के अंकों की मेरिट के हिसाब से प्रवेश देने पर विचार किया जाएगा.

एंट्रेस एग्जाम से प्रवेश देने का प्रयास

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करवा पाया था. बोर्ड को अंत में प्रवेश 10वीं कक्षा के अंकों की मेरिट के हिसाब से देना पड़ा था. इस बार भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड एंट्रेस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश देने की कोशिश कर रहा है.

जून में मांगे जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

वहीं, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि जून महीने के पहले हफ्ते में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने की योजना है. कोशिश की जा रही है कि इस बार प्रवेश परीक्षा के जरिये बनी मेरिट पर दाखिला दिया जाए. बोर्ड उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अगली रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. निदेशालय की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा.

वैक्सीनेशन के दो दिन पहले खुलेंगे स्लॉट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की तिथियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.