ज्वालामुखी: ज्वालामुखी शहर में भी नशा माफिया ने अपनी दस्तक दे दी है. पिछली रात ज्वालामुखी शहर से पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
व्यक्ति की पहचान कमलोटा पंचायत निवासी उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई है. पुलिस ने व्यक्ति को 1.94 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है और आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शनिवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.
बीती रात थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एएसआई विजय व उनकी टीम ज्वालाजी-नादौन रोड पर गश्त कर रही थी. इसी बीच ठेहड़ा के समीप पुलिस ने शक के आधार पर पैदल जा रहे व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 1.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के
ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव में नहीं होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, ये रही वजह
पुलिस के अनुसार व्यक्ति पेशे से एक ड्राइविंग स्कूल चलाता है और कमलोटा पंचायत के गांव आधे दी हट्टी से संबध रखता है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.