ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोविड-19 के एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव, जिला में 48 एक्टिव केस - कांगड़ा में कोविड 19

कांगड़ा जिला में कोविड-19 का एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया हैं. 13 जून को दिल्ली से वापस प्रदेश आने पर व्यक्ति को देहरा में संस्थागत क्वांरटीन के दौरान बीमार होने पर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेजा गया था. इसके बाद इसे कोविड केयर सेंटर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया गया.

corona case
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:41 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोविड-19 का एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया हैं. यह कोरोना पॉजिटिव नागरिक 13 जून को दिल्ली से वापस प्रदेश आया है और देहरा में संस्थागत क्वांरटीन के दौरान बीमार होने पर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेजा गया था. वर्तमान में यह कोविड केयर सेंटर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 148 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 48 एक्टिव केस हैं जबकि 99 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

बता दें कि प्रदेश के कांगड़ा जिला में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले एक्टिव हैं. इससे पहले 1 जून को परिवहन सेवाएं बहाल होने से बाहरी राज्यों से लोगों की प्रदेश में वापसी के साथ-साथ हमीरपुर जिला में कोरोना के सबसे अधिक मामले थे, लेकिन उपचार के बाद लोगों के ठीक होने के साथ ही कांगड़ा फिर पहले स्थान पर आ गया था. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे. सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए है.

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोविड-19 का एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया हैं. यह कोरोना पॉजिटिव नागरिक 13 जून को दिल्ली से वापस प्रदेश आया है और देहरा में संस्थागत क्वांरटीन के दौरान बीमार होने पर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेजा गया था. वर्तमान में यह कोविड केयर सेंटर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 148 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 48 एक्टिव केस हैं जबकि 99 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

बता दें कि प्रदेश के कांगड़ा जिला में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले एक्टिव हैं. इससे पहले 1 जून को परिवहन सेवाएं बहाल होने से बाहरी राज्यों से लोगों की प्रदेश में वापसी के साथ-साथ हमीरपुर जिला में कोरोना के सबसे अधिक मामले थे, लेकिन उपचार के बाद लोगों के ठीक होने के साथ ही कांगड़ा फिर पहले स्थान पर आ गया था. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे. सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.