ETV Bharat / state

कांगड़ा में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव, एक महिला हुई डिस्चार्ज

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:51 PM IST

कांगड़ा से संबंधित कोरोना पॉजिटिव मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मरीज को उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला से टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

Corona Positive case in Kangra
कांगड़ा में एक ओर मरीज कोरोना पॉजिटिव.

धर्मशाला: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस मरीज को जोनल अस्पताल धर्मशाला से टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. वहीं, कांगड़ा से संबंधित कोरोना पॉजिटिव एक मरीज का टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था और मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के चलते उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटा है और इस व्यक्ति के पहले भी सैंपल लिए गए थे, लेकिन सैंपल फेल हो गए थे. इसके चलते दोबारा सैंपल लेकर जांच करवाने पर यह मरीज पॉजिटिव पाया गया है.

Corona Positive case in Kangra
कांगड़ा की महिला टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद हुई स्वस्थ
मरीज को धर्मशाला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, लेकिन रविवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा. वहीं, निजामुद्दीन से आए व्यक्ति की जांच की गई थी, उसमें कोरोना के संभावित लक्षण पाए जाने पर उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया था. इस मरीज के पहले दो सैंपल फेल हो चुके हैं.
वहीं टांडा मेडिकल कॉलेज में जिला कांगड़ा से संबंधित कोरोना पॉजिटिव मरीज का उपचार चल रहा था, उसकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के चलते उसे अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मरीज की पहले भी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. ऐसे में इस मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा की यह दूसरा मरीज है, जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुआ है. वहीं, कांगड़ा की शाहपुर विधानसभा से संबंध रखती महिला ठीक हुई है और वह दुबई से 19 मार्च को वापस लौटी थी. महिला कि उम्र 63 वर्ष है. इससे पहले भी कांगड़ा से संबंधित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुका है.
वहीं तिब्बती मूल के एक बुजुर्ग की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि तब्लीगी जमात से आए कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसे धर्मशाला अस्पताल से टांडा भेजा जाएगा. इस व्यक्ति के पहले दो सेंपल फेल हो चुके थे.

धर्मशाला: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस मरीज को जोनल अस्पताल धर्मशाला से टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. वहीं, कांगड़ा से संबंधित कोरोना पॉजिटिव एक मरीज का टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था और मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के चलते उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटा है और इस व्यक्ति के पहले भी सैंपल लिए गए थे, लेकिन सैंपल फेल हो गए थे. इसके चलते दोबारा सैंपल लेकर जांच करवाने पर यह मरीज पॉजिटिव पाया गया है.

Corona Positive case in Kangra
कांगड़ा की महिला टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद हुई स्वस्थ
मरीज को धर्मशाला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, लेकिन रविवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा. वहीं, निजामुद्दीन से आए व्यक्ति की जांच की गई थी, उसमें कोरोना के संभावित लक्षण पाए जाने पर उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया था. इस मरीज के पहले दो सैंपल फेल हो चुके हैं.
वहीं टांडा मेडिकल कॉलेज में जिला कांगड़ा से संबंधित कोरोना पॉजिटिव मरीज का उपचार चल रहा था, उसकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के चलते उसे अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मरीज की पहले भी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. ऐसे में इस मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा की यह दूसरा मरीज है, जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुआ है. वहीं, कांगड़ा की शाहपुर विधानसभा से संबंध रखती महिला ठीक हुई है और वह दुबई से 19 मार्च को वापस लौटी थी. महिला कि उम्र 63 वर्ष है. इससे पहले भी कांगड़ा से संबंधित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुका है.
वहीं तिब्बती मूल के एक बुजुर्ग की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि तब्लीगी जमात से आए कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसे धर्मशाला अस्पताल से टांडा भेजा जाएगा. इस व्यक्ति के पहले दो सेंपल फेल हो चुके थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.