धर्मशाला: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. अभी तक इस मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पंजाब से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में पुलिस ने सॉल्वर को पंजाब के नाभा से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी युवक को गत देर रात पालमपुर ले आई है और कोर्ट में पेश कर दिया है. बता दें कि पुलिस फर्जीवाड़े मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार देर शाम को नाभा में दबिश देकर आरोपी रणवीर को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी इस मामले में अन्य युवकों को भी दूसरों की जगह परीक्षा देने के लिए तैयार करता था.
पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया हुआ था और शनिवार को सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ लिया. वहीं, इस मामले में अभी तक 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है. मामले की पुष्टि करते हुए एसआईटी के प्रभारी डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में नाभा के रणवीर को हिरासत में लिया गया है.