देहरा/कांगड़ा: जिला के ढलियारा में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. ढलियारा मोड़ के पास हुए इस हादसे में अचानक से ट्राला बेकाबू होने पर खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौत हो गई. जबकि ट्राले में बैठे दुसरे व्यक्ति ने ट्राले से बाहर कुदकर अपनी जान बचा ली.
मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नूह हरियाणा उम्र 24 साल के रूप में हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि ट्राला ब्रजेश्वरी से होंडा कंपनी का सामान लेकर हरियाणा से कांगड़ा की तरफ आ रहा था. इस दौरान ढलियारा के तीखे मोड़ पर ट्राला अचानक से बेकाबू हो होकर खाई में जा गिरा.
हादसे में ट्राला चालक मोहम्मद रिजवान की मौत हो गई. जबकि ट्राला क्लीनर मोहम्मद रशीद निवासी नूह ने दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए ट्राले से बाहर छलांग लगा दी, जिसके चलते उसकी जान बच गई. डीएसपी रणधीर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले उद्योग मंत्री: अवैध खनन को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट जल्द बनकर होंगे तैयार