नूरपुर/कांगड़ा: प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्रशासन कर्फ्यू के दौरान लोगों की सहूलियत के लिए तीन घंटे की कर्फ्यू में ढील दे रहा है. वहीं, कुछ दुकानदारों के इस ढील का अनुचित लाभ उठाने के मामले भी सामने आ रहे हैं.
ऐसा ही मामला विधानसभा नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में देखने को मिला, जहां एक दुकानदार कर्फ्यू ढील की समय सीमा खत्म होने के बाद भी दुकान खोले बैठा था. वहीं, इस पर पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसएचओ नूरपुर ने उक्त स्थान पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.
थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जसूर के वार्ड नंबर सात में एक बीड़ी कंपनी की दुकान लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान समय अवधि समाप्त होने के बाद भी खुली है. इस दुकान में जो सामान रखा गया था, वो व्यक्ति उस दुकान को खोल भी नहीं सकता था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर नूरपुर में प्रशासन सख्त, ई-पास और डॉक्टरी जांच के बाद ही प्रदेश में मिल रहा प्रवेश