ETV Bharat / state

Nurpur Crime News: नूरपुर में गुंडों में पुलिस का खौफ नहीं, बदमाशों ने चाचा-भतीजे को पीटा, फिर कार में लगाई आग - नूरपुर क्राइम न्यूज

कांगड़ा जिले के नूरपुर में दो बदमाशों ने कार सवार चाचा भतीजे के साथ मारपीट की. साथ ही कार को आग लगा दी. घटना में गंभीर हालत में भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है. (Nurpur miscreants beat up two people) (Nurpur assault case)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 7:20 PM IST

बदमाशों ने चाचा-भतीजे को पीटा

नूरपुर: पुलिस जिला नूरपुर में नेशनल हाईवे पर खजियां के पास टटल में बीती रात करीब 12 बजे कांगड़ा की तरफ से आ रही ऑल्टो कार ट्रॉला को ओवरटेक करने लगी. तभी अचानक से स्कूटी सवार दो लोग सामने आ गए. हालांकि, इस दौरान कार स्कूटी से टकराने से बच गई, लेकिन स्कूटी सवार ने कार ड्राइवर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद इन बदमाशों ने कार सवार चाचा भतीजे के साथ मारपीट की और कार में आग लगा दी. मारपीट में भतीजे (कार ड्राइवर) को गंभीर चोटें आई है. जबकि चाचा को मामूली चोट लगी है. घायल का नूरपूर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पाड़ित सुरेंद्र सिंह ने बताया वह अपने चाचा और भतीजी को कार से पालमपुर में कोई इंटरव्यू दिलाने गया था. शनिवार की रात करीब 12 बजे टटल हाईवे पर सामने से एक बड़ा ट्रॉला आ रहा था, जिसको ओवरटेक करते समय कार के स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति अचानक सामने आ गए. पीड़ित ने कहा मैंने अचानक गाड़ी रोक दी, इतने में अक्षय नामक युवक ने गाली गलौज करते हुए गाड़ी को हाईवे के बीचोबीच तोड़ दिया और किसी हथियार से सुरेंद्र सिंह के सिर पर मारा, जिससे वह घायल हो गए.

मामले की पुष्टि नूरपुर पुलिस डीएसपी विशाल वर्मा ने की है. उन्होंने बताया मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित सुरेंद्र सिंह का मेडिकल करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी तथ्यों की जानकारी जुटाई है. साथ में फोरेंसिक टीम ने भी मौके वारदात से साक्ष्य जुटाए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इलाके में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bilaspur Ragging Case: रैगिंग से तंग आकर नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बदमाशों ने चाचा-भतीजे को पीटा

नूरपुर: पुलिस जिला नूरपुर में नेशनल हाईवे पर खजियां के पास टटल में बीती रात करीब 12 बजे कांगड़ा की तरफ से आ रही ऑल्टो कार ट्रॉला को ओवरटेक करने लगी. तभी अचानक से स्कूटी सवार दो लोग सामने आ गए. हालांकि, इस दौरान कार स्कूटी से टकराने से बच गई, लेकिन स्कूटी सवार ने कार ड्राइवर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद इन बदमाशों ने कार सवार चाचा भतीजे के साथ मारपीट की और कार में आग लगा दी. मारपीट में भतीजे (कार ड्राइवर) को गंभीर चोटें आई है. जबकि चाचा को मामूली चोट लगी है. घायल का नूरपूर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पाड़ित सुरेंद्र सिंह ने बताया वह अपने चाचा और भतीजी को कार से पालमपुर में कोई इंटरव्यू दिलाने गया था. शनिवार की रात करीब 12 बजे टटल हाईवे पर सामने से एक बड़ा ट्रॉला आ रहा था, जिसको ओवरटेक करते समय कार के स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति अचानक सामने आ गए. पीड़ित ने कहा मैंने अचानक गाड़ी रोक दी, इतने में अक्षय नामक युवक ने गाली गलौज करते हुए गाड़ी को हाईवे के बीचोबीच तोड़ दिया और किसी हथियार से सुरेंद्र सिंह के सिर पर मारा, जिससे वह घायल हो गए.

मामले की पुष्टि नूरपुर पुलिस डीएसपी विशाल वर्मा ने की है. उन्होंने बताया मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित सुरेंद्र सिंह का मेडिकल करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी तथ्यों की जानकारी जुटाई है. साथ में फोरेंसिक टीम ने भी मौके वारदात से साक्ष्य जुटाए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इलाके में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bilaspur Ragging Case: रैगिंग से तंग आकर नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.