ETV Bharat / state

Nurpur Dasheri Mango: नूरपुर के आम की उत्तर भारत में अलग पहचान, किसानों को कम फसल के बावजूद मिल रहे आम के अच्छे दाम

नूरपुर का आम अपने स्वाद और मिठास के लिए जाना जाता है. आम सीजन के दौरान नूरपुर की जसूर सब्जी मंडी में बाहरी राज्यों में नूरपुर के आम की काफी डिमांड है. हालांकि इस बार आम की फसल काफी कम हुई है, बावजूद इसके किसानों बागवानों को आम के बेहतर दाम मिल रहे हैं. (Nurpur Dasheri Mango Price in Kangra)

Nurpur Mango Price in Kangra.
नूरपुर दशहरी आम की मांग.
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:17 PM IST

नूरपुर दशहरी आम की बाहरी राज्यों में मांग.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के नूरपुर का आम उत्तर भारत में अपनी एक अलग पहचान के लिए जाना जाता है. नूरपुर में इस बार बारिश, अंधड़ और ओले पड़ने से आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जसूर सब्जी मंडी में इस बार आम की फसल बेशक कम पहुंची है, लेकिन इसका सीधा-सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों बागवानों को मिल रहा है. नूरपूर के किसान बागवान आम बेचने इन दिनों जसूर सब्जी मंडी में आए हुए हैं. अभी कच्चा आम ही सब्जी मंडी में चल रहा है. वहीं, नूरपुर के आम की अपनी एक विशिष्ठ पहचान है, इसलिए इसकी खरीदारी करने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के व्यापारी भी हिमाचल पहुंच रहे हैं.

दूसरे राज्यों में भी नूरपुर के आम की डिमांड: सब्जी मंडी जसूर के आढ़ती ने बताया कि नूरपुर में आजकल आम का सीजन चला हुआ है. हमारे जो लोकल किसान बागवान हैं, वह आम लेकर मंडी आ रहे हैं और यहां पर बाहरी राज्यों से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के व्यापारी पहुंच रहे हैं. आम का रेट पिछले सीजन के हिसाब से इस बार अच्छा मिल रहा है. किसानों बागवानों को लोकल मंडी होने के चलते अच्छी सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जसूर सब्जी मंडी में पार्किंग की समस्या जरूर है, जिसकी वजह से किसान यहां कम आते हैं, क्योंकि उन्हें यहां गाडियां खड़ी करने में दिक्कत आती है. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए.

किसानों को मिल रहे आम के अच्छे दाम: वहीं, जसूर सब्जी मंडी में अपने आम की फसल को बेचने के लिए पहुंचे किसानों का कहना है कि इस सीजन में आम की फसल तो कम है पर अभी आम के हिसाब से दाम ठीक मिल रहा है. किसानों ने कहा कि जसूर सब्जी मंडी में दूसरे राज्यों से व्यापारी आम की खरीदारी करने आए हुए हैं, जिससे उन्हें आम के अच्छे खासे दाम मिल रहे है. किसानों ने बताया कि इस बार आम के हिसाब से 18 रुपये से लेकर 28 रुपये तक आम बिक रहा है. आम की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर साफ देखने को मिल रही है.

क्यों खास है नूरपुर का आम?: बता दें की नूरपुर का आम अपनी मिठास के लिए जाना जाता है. आम की विभिन्न प्रजातियों में से एक दशहरी आम अपने स्वाद और मिठास के लिए प्रसिद्ध हैं. बता दें की हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में दशहरी आम की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. दशहरी आम के चलते नूरपुर को एक अलग पहचान मिलती है. ये आम बेहद मीठा होता है और उतना ही स्वादिष्ट भी. जिसके चलते आस पास के पड़ोसी राज्यों में नूरपुर के दशहरी आम की काफी ज्यादा डिमांड रहती है और आम के सीजन में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के व्यापारी यहां पर आम की फसल की खरीद के लिए हर साल आते हैं.

ये भी पढे़ं: बेमौसम बारिश से 350 मीट्रिक टन आम की फसल तबाह, बागवानों को लाखों का नुकसान

नूरपुर दशहरी आम की बाहरी राज्यों में मांग.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के नूरपुर का आम उत्तर भारत में अपनी एक अलग पहचान के लिए जाना जाता है. नूरपुर में इस बार बारिश, अंधड़ और ओले पड़ने से आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जसूर सब्जी मंडी में इस बार आम की फसल बेशक कम पहुंची है, लेकिन इसका सीधा-सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों बागवानों को मिल रहा है. नूरपूर के किसान बागवान आम बेचने इन दिनों जसूर सब्जी मंडी में आए हुए हैं. अभी कच्चा आम ही सब्जी मंडी में चल रहा है. वहीं, नूरपुर के आम की अपनी एक विशिष्ठ पहचान है, इसलिए इसकी खरीदारी करने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के व्यापारी भी हिमाचल पहुंच रहे हैं.

दूसरे राज्यों में भी नूरपुर के आम की डिमांड: सब्जी मंडी जसूर के आढ़ती ने बताया कि नूरपुर में आजकल आम का सीजन चला हुआ है. हमारे जो लोकल किसान बागवान हैं, वह आम लेकर मंडी आ रहे हैं और यहां पर बाहरी राज्यों से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के व्यापारी पहुंच रहे हैं. आम का रेट पिछले सीजन के हिसाब से इस बार अच्छा मिल रहा है. किसानों बागवानों को लोकल मंडी होने के चलते अच्छी सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जसूर सब्जी मंडी में पार्किंग की समस्या जरूर है, जिसकी वजह से किसान यहां कम आते हैं, क्योंकि उन्हें यहां गाडियां खड़ी करने में दिक्कत आती है. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए.

किसानों को मिल रहे आम के अच्छे दाम: वहीं, जसूर सब्जी मंडी में अपने आम की फसल को बेचने के लिए पहुंचे किसानों का कहना है कि इस सीजन में आम की फसल तो कम है पर अभी आम के हिसाब से दाम ठीक मिल रहा है. किसानों ने कहा कि जसूर सब्जी मंडी में दूसरे राज्यों से व्यापारी आम की खरीदारी करने आए हुए हैं, जिससे उन्हें आम के अच्छे खासे दाम मिल रहे है. किसानों ने बताया कि इस बार आम के हिसाब से 18 रुपये से लेकर 28 रुपये तक आम बिक रहा है. आम की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर साफ देखने को मिल रही है.

क्यों खास है नूरपुर का आम?: बता दें की नूरपुर का आम अपनी मिठास के लिए जाना जाता है. आम की विभिन्न प्रजातियों में से एक दशहरी आम अपने स्वाद और मिठास के लिए प्रसिद्ध हैं. बता दें की हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में दशहरी आम की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. दशहरी आम के चलते नूरपुर को एक अलग पहचान मिलती है. ये आम बेहद मीठा होता है और उतना ही स्वादिष्ट भी. जिसके चलते आस पास के पड़ोसी राज्यों में नूरपुर के दशहरी आम की काफी ज्यादा डिमांड रहती है और आम के सीजन में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के व्यापारी यहां पर आम की फसल की खरीद के लिए हर साल आते हैं.

ये भी पढे़ं: बेमौसम बारिश से 350 मीट्रिक टन आम की फसल तबाह, बागवानों को लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.