कांगड़ा: नुरपूर के डमोह, हनेरा, वासा गांव के लोग आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों को रोजाना कई किमी पैदल सफर तय करना पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार विकास के नाम का दावा तो बहुत करती है, लेकिन धरातल पर कोई नहीं उतरता. ग्रामीणों की माने तो कई सरकारें आई और कई गई. जो भी सरकार आई उसने सड़क बनाने का आश्वासन तो दिया लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहनाया.
बता दें कि बारिश के दौरान यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की माने तो कई लोग सड़क ना होने के कारण अपनी जान भी गंवा चुके है. लोगों ने 25 वर्ष पहले चुनावों का बहिष्कार किया था. इनका कहना है कि सड़क सुविधा नहीं मिली तो वो फिर से चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 2 किलो 630 ग्राम चरस के साथ दंपति गिरफ्तार
जिला परिषद सस्द्य उदय पठानिया ने कहा कि गांव में लगभग दो हजार के करीब लोग रहते है जिन्हें आज तक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी करने की अपील की है.